यूपी में सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, जमीन हथियाने के केस में SDM के पेशकार व लेखपाल को हटाया

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 18, 2025

सोनभद्र जिले की दुद्धी तहसील स्थित बघाडू गांव में अनुसूचित जनजाति की महिलाओं से विवाह कर उनके माध्यम से जनजातीय समाज की जमीन हड़पने के मामले में मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बुधवार को दुद्धी में पदस्थ एसडीएम के पेशकार और तहसीलदार कार्यालय में तैनात एक लेखपाल को पद से हटा दिया गया, जबकि बघाडू के तत्कालीन लेखपाल को बिंदुवार आरोपपत्र जारी कर जवाब तलब किया गया है। साथ ही संदिग्ध बैनामों को शून्य घोषित करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

प्रशासन के अनुसार धारा 80 से संबंधित प्रकरण में एसडीएम के पेशकार सत्यप्रकाश सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्हें उनके वर्तमान पद से हटाकर सदर तहसील के राजस्व संग्रह विभाग में सहायक वासिल वाकी नवीस के पद पर नियुक्त किया गया है।

उनके स्थान पर राकेश कुमार नवीन को दुद्धी में एसडीएम के पेशकार पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं तहसीलदार कार्यालय में तहसीलदार से संबंधित कार्य देख रहे लेखपाल संतोष यादव को वहां से हटाकर उनके मूल कार्यक्षेत्र में भेज दिया गया है। उन पर तहसीलदार को तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध न कराने का आरोप है।

बघाडू के तत्कालीन लेखपाल सुद्दन बैसवार (वर्तमान में बुटबेढ़वा क्षेत्र में तैनात) को आरोपपत्र जारी कर तत्काल बिंदुवार स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। उन पर तथ्यों को छिपाने और एक विशेष समुदाय से जुड़े व्यक्तियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं। एसडीएम दुद्धी निखिल यादव ने पेशकार और लेखपाल के खिलाफ की गई कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।