खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से निकले पौने दो करोड़ रूपए, सोने-चांदी और विदेशी मुद्रा भी शामिल

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 18, 2025

खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से कुल 1 करोड़ 78 लाख रुपये की नकद राशि प्राप्त हुई है। इसके साथ ही भक्तों द्वारा चढ़ाई गई विदेशी मुद्रा तथा सोने-चांदी के आभूषण भी मिले हैं, जिनका मूल्यांकन अलग से किया जाएगा। मंदिर की दान पेटियों से प्राप्त राशि की गणना पिछले सप्ताह से जारी थी।

मंदिर में वर्ष में तीन बार दान पेटियों की गणना की जाती है। 1 अगस्त को हुई पिछली गणना में 1 करोड़ 68 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई थी। मंदिर परिसर में कुल 43 दान पेटियां स्थापित हैं। इन पेटियों में कई श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामनाओं और आस्था से जुड़े पत्र भी डाले हैं, जिनमें नौकरी से संबंधित समस्याओं और पारिवारिक विवादों के समाधान की प्रार्थनाएं शामिल हैं।

प्रबंध समिति के प्रबंधक घनश्याम शुक्ला ने बताया कि दान पेटियों की गणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कैमरे की निगरानी में की गई। प्राप्त नकद राशि को मंदिर के पीएनबी और यूनियन बैंक के खातों में जमा करा दिया गया है। वहीं सोने-चांदी के आभूषणों और विदेशी मुद्रा का मूल्यांकन कन्वर्ज़न के बाद अलग से किया जाएगा।

दान पेटियों से प्राप्त राशि की गणना नगर निगम परिषद कार्यालय के अधीक्षक प्रदीप दुबे के नेतृत्व में गठित 25 सदस्यीय टीम द्वारा की गई।

सीसीटीवी निगरानी में हुई दान राशि की गणना

मंदिर प्रबंधन के अनुसार दान राशि की गणना की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की सतत निगरानी में की जाती है और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी अनिवार्य रूप से होती है, ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। दान पेटियों से प्राप्त धनराशि का उपयोग मंदिर की धार्मिक, सामाजिक और जनकल्याणकारी गतिविधियों में किया जाता है।

दान पेटियों से नकली नोट भी मिले

दान पेटियों से कुछ नकली नोट भी पाए गए हैं। इस बार एक मोबाइल फोन भी दान पेटियों से बरामद हुआ है। इसके अलावा बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा भगवान गणेश को लिखे गए पत्र भी मिले हैं। दान में सोने-चांदी के असली और नकली आभूषण भी पर्याप्त मात्रा में प्राप्त हुए हैं। साथ ही इस बार भी बड़ी संख्या में प्रचलन से बाहर हो चुके 2000 और 500 रुपये के नोट पाए गए हैं।