करोड़ों किसानों को जल्द मिलेंगे 21वीं किस्त के 2000 रुपए, ई-केवाईसी, भू सत्यापन करना अनिवार्य, जानें कब खाते में आएगी राशि

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 18, 2025
PM Kisan

PM Kisan : किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 6000 रूपए की सहायता किसानों को उपलब्ध करवाई जाती है। यह रकम तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में डीबीटी ट्रांसफर के जरिए भेजी जाती है।


इस योजना का लाभ दो हेक्टेयर तक जमीन वाले पात्र किसानों को मिलता है। हाल ही में मोदी सरकार ने 2 अगस्त को 9.70 करोड़ किसानों के खाते में 20वीं क़िस्त की राशि जारी की थी। अब किसानों की नजर 21वीं किस्त पर है।

कब जारी होगी क़िस्त 

योजना के नियम के मुताबिक पहली किस्त अप्रैल से जुलाई महीने में, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर महीने में, और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च महीने के बीच जारी की जाती है। इस हिसाब से 21वीं किस्त का समय नवंबर में होगा। अनुमान है कि दिवाली के बाद 21वीं क़िस्त जारी की जा सकती है।

करना होगा यह काम 

हालांकि सरकार की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है। अगली किस्त का पैसा उन्हीं किसानों को मिलने वाला है, जिन्होंने ई केवाईसी का कार्य पूरा किया है। मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराया हो, भूमि सत्यापन करवाया हो, बैंक खाते में डीबीटी ऑप्शन को ऑन किया और आवेदन फार्म में नाम-पता-मोबाइल नंबर और आधार संख्या सही दर्ज की हो।

अब योजना का लाभ केवल फार्मर रजिस्ट्री में रजिस्टर्ड किसानों को मिलेगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म रजिस्ट्री पोर्टल या किसी सीएससी सेंटर पर उपलब्ध हो सकती है। मोबाइल और आधार नंबर डालकर ओटीपी वेरीफिकेशन को ऑन करना होगा। जमीन और बैंक अकाउंट की जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्री नंबर को प्राप्त करना होगा।