रीवा बनेगा पर्यटन संवाद का केंद्र, आज से शुरू होगा रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव, सीएम मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 26, 2025

राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय निवेश संभावनाओं को विस्तार देने के उद्देश्य से रीवा में आज से दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव की शुरुआत हो रही है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में करेंगे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी भी उपस्थित रहेंगे। इस कॉन्क्लेव का आयोजन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा किया जा रहा है, जिसमें पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों, होटल सेक्टर के प्रतिनिधियों, निवेशकों और अन्य प्रमुख हितधारकों की सहभागिता रहेगी। आयोजन का उद्देश्य प्रदेश में पर्यटन से संबंधित गतिविधियों, परियोजनाओं और निवेश प्रस्तावों को नई दिशा और गति प्रदान करना है।

पर्यटन संभावनाओं पर मंथन, निवेश को नई दिशा

कॉन्क्लेव में “वन पथों से विरासत की कहानियों तक: रीवा का पर्यटन पुनर्जागरण”, “मध्यप्रदेश में समग्र पर्यटन अनुभव का निर्माण”, और “पर्यटन, फिल्म एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में निवेश की संभावनाएं” जैसे विषयों पर केंद्रित सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही होटल उद्योग, ट्रैवल ऑपरेटरों और निवेशकों के साथ द्विपक्षीय संवाद के माध्यम से क्षेत्रीय पर्यटन को सशक्त करने के प्रयास किए जाएंगे।

तकनीक से विकास की राह, निवेश के नए द्वार खुलेंगे

कॉन्क्लेव के दौरान पीएम पर्यटन वायु सेवा बुकिंग पोर्टल और होमस्टे ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही, ‘मेक माय ट्रिप’ के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, चित्रकूट घाट में प्रस्तावित स्पिरिचुअल एक्सपीरियंस परियोजना का वर्चुअल शिलान्यास किया जाएगा। शहडोल में पर्यटकों के लिए बनाए गए एफसीआई (फैसिलिटेशन सेंटर फॉर टूरिस्ट्स) का लोकार्पण भी इस अवसर पर किया जाएगा। वहीं मंडला, डिंडोरी, सिंगरौली, सीधी और सिवनी जिलों में कला और शिल्प केंद्रों की स्थापना हेतु विभिन्न एजेंसियों के साथ अनुबंध किए जाएंगे।

फैम टूर के ज़रिए प्रतिभागी जानेंगे रीवा की पर्यटन विरासत

कॉन्क्लेव के समापन पर चयनित निवेशकों और प्रतिनिधियों के लिए ‘फैमिलियाराइज़ेशन टूर (FAM Tour)’ का आयोजन किया जाएगा, ताकि वे रीवा और उसके आस-पास के पर्यटन स्थलों की संभावनाओं और विशेषताओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर सकें।

लोक संस्कृति से लेकर आधुनिक प्रस्तुति तक

कॉन्क्लेव के दौरान मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर, एडवेंचर टूरिज्म, होमस्टे, रिसॉर्ट्स, हैंडलूम और हस्तशिल्प को दर्शाने वाली विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्थानीय परंपराओं, लोककला और सांगीतिक विरासत को मंच प्रदान किया जाएगा।