इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में होगी एक दिवसीय छाती-स्वास रोग की संयुक्त कॉन्फ्रेंस

Akanksha
Published on:
index medical collage

इंदौर। शहर के ख्यात इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में दिनांक 5 सितंबर, 2021, रविवार को सुबह 9 बजे से छाती-स्वास रोग विशेषज्ञ और रेडियोलॉजिस्ट की एक दिवसीय संयुक्त कॉन्फ्रेंस (सी एम ई) आयोजित होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस में प्रदेश से ख्यात रेडियोलॉजी के डॉक्टर अपना व्याख्यान देंगे। यह कॉन्फ्रेंस डिपार्टमेंट ऑफ पल्मोनरी मेडिसिन एंड स्लीप डिसऑर्डर, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के साथ ही इंदौर चेस्ट सोसायटी, इंडियन रेडियोलॉजी इमेजिंग एसोसिएशन (एमपी चैप्टर) एवं इंदौर रेडियोलॉजी इमेजिंग एसोसिएशन के माध्यम से आयोजित हो रही है। कॉन्फ्रेंस के ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ कुमार गिरेन्द्र, ऑर्गनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ अभिजीत खंडेलवाल, ऑर्गनाइजिंग को-सेक्रेट्री डॉ सुनील मुकाती एवं डॉ सुदर्शन गुप्ता है।

ALSO READ: आयुक्त का सख्त रुख, कार्य के दौरान लापरवाही बरतने पर उपयंत्री निलंबित

इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया ने बताया कि “यह इस तरह की पहली कॉन्फ्रेंस है, जिसमें चेस्ट एवं रेडियोलॉजी के ख्यात डॉक्टर चेस्ट एक्सरे एवं सीटी स्कैन पर एक साथ पैनल डिस्कशन करेंगे। यह एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस डॉक्टरों की स्किल को बढ़ाएगा एवं मेडिकल छात्रों को भी इस विषय में गहराई से जानने का मौका मिलेगा जिससे मरीजों के इलाज में आसानी होगी।”

कॉन्फ्रेंस के ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ कुमार गिरेन्द्र ने बताया कि विश्व में होने वाली मृत्युदर के टॉप 10 में छाती की बीमारियां भी शामिल है। चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हो रहे है। ऐसे में चिकित्सकों को भी अपटेड होने की जरुरत है। 5 सितंबर को होने वाली चेस्ट रेडियोलॉजी कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टूडेंट्स को काफी कुछ सिखने का मौका मिलेगा।”

डॉ अभिजीत खंडेलवाल, एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ टीबी चेस्ट, इंडेक्स अस्पताल ने बताया कि “यह कॉन्फ्रेंस डॉक्टर्स के साथ ही मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए भी लाभकारी साबित होगी। कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत इंदौर के प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट व्याख्यान देंगे और चेस्ट फिजिशियन के साथ मिलकर पैनल डिस्कशन करेंगे। जिसमें डॉक्टर्स और पीजी स्टूडेंट्स को दोनों फील्ड के बारे में सीखने और जानने का अवसर मिलेगा, ताकि वे आने वाले समय में मरीजों को बेहतर से बेहतर ट्रीटमेंट उपलब्ध करवा पाएं। कॉन्फ्रेंस का फायदा सभी को हो इसीलिए इसका रजिस्ट्रेशन पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है।”डॉ सुनील मुकाती और डॉ सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि “इस कॉन्फ्रेंस में पल्मोनोलॉजिस्ट और रेडियोलॉजिस्ट का संयुक्त डिस्कशन होगा।

कॉन्फ्रेंस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम पर आयोजित किया जा रहा है। प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ एस शिवराम (वाइस चेयरमैन ऑफ इंडियन कॉलेज ऑफ रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग सीनियर कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट), डॉ अमलेंदु नागर (प्रोफेसर – इंडेक्स मेडिकल कॉलेज), डॉ आलोक के उडिया (सीएचएल हॉस्पिटल), डॉ राजेश कुमार गुप्ता (सीनियर रेडियोलॉजिस्ट एंड इंटरवेंशनिस्ट, इंदौर), डॉ गुरुदीप एस छाबड़ा (अरिहंत हॉस्पिटल), डॉ नीति मित्तल (सीएचएल हॉस्पिटल), डॉ अभिजीत तावरी (रेडियोलॉजिस्ट, इंदौर), डॉ गौरव भंडारी (एमजीएम कॉलेज) शिरकत करेंगे। कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए अभी तक देश के साथ ही विदेशों से भी कई रजिस्ट्रेशन हो चुके है।”

ऑर्गनाइजिंग टीम मेंबर में डॉ विशाल मालवीया, डॉ शिव कुमार पांडे, डॉ नासिर खान, डॉ ज्ञान प्रकाश वर्मा, डॉ मंजुल कुमार बाजपेयी, डॉ सुनील मनोहर सिंह, डॉ सृष्टि गौर शामिल है।