आयुक्त का सख्त रुख, कार्य के दौरान लापरवाही बरतने पर उपयंत्री निलंबित

Share on:

दिनांक 02 सितम्बर 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विगत देर रात्रि बारिश होने पर निगम कंट्रोल रूम पर रह कर शहर में जलजमाव व जल निकासी को लेकर लगातार मानिटरिंग करते हुए, निगम अधिकारियो व समस्त अधिकारियो को अपने-अपने झोन क्षेत्रांतर्गत जल जमाव व जल निकासी के संबंध में जानकारी ली गई तथा कार्यवाही तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये गये और कार्यवाही उपरांत फिडबेक भी लिया गया। आयुक्त पाल द्वारा कन्टोल रूम पर देर रात्रि में बैठकर शहर के किसी भी क्षेत्र से जल जमाव की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल उक्त क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियो के साथ क्षेत्रीय झोनल अधिकारियो को स्पॉट पर जल निकासी की कार्यवाही करने हेतु भेज गया तथा कि गई कार्यवाही के उपरांत जानकारी भी ली गई।

ALSO READ: बिजली आपूर्ति पर अमित तोमर के सख्त निर्देश, खरगोन में ली बैठक

आयुक्त पाल द्वारा समस्त झोनल अधिकारियो को अपने-अपने आवंटित झोन क्षेत्र में रात्रि में कहां-कहां जल जमाव की स्थिति निर्मित हुई है और जल निकासी हेतु जेसीबी, डम्पर व अन्य संसाधन निगम वर्कशॉप प्रभारी से लगातार निर्देश देते हुए, झोनल अधिकारियो को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गये। रसोमा चौराहे के पास नर्मदा संधारण कार्य के दौरान बेरिकेटिंग व सुरक्षा उपाय नही किये जाने पर उपयंत्री को किया निलंबित

आयुक्त पाल को कन्टोल रूम पर रात्रिकालीन मॉनिटरिंग के दौरान कन्ट्रोल रूम प्रभारी  अभय राठौर द्वारा रसोमा चौराहा के पास ही रामकी कंपनी द्वारा नर्मदा जल वितरण लाईन के संधारण का कार्य किया जा रहा है तथा स्थल पर गडढा खुदा होकर उसके आस-पास बेरिकेटिंग नही करने तथा वर्षाकाल के दौरान गडढे में पानी होने पर घटना-दुघर्टना हो सकती है के संबंध में जानकारी दी गई। जिस पर आयुक्त पाल द्वारा रात्रि में ही रसोमा चौराहे पर किये जा रहे नर्मदा संधारण कार्य के उपयंत्री  रोहित राय को तत्काल निलंबित करने तथा संबंधित रामकी एजेंसी के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

यह विदित हो कि आयुक्त पाल द्वारा पूर्व में भी विकास कार्य या संधारण कार्य के दौरान रोड पर सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेटिंग करने व सुरक्षा के अन्य उपाय अनिवार्य रूप से करने के निर्देश समस्त अधिकारियो को दिये गये थे। इसके साथ ही आयुक्त पाल को निगम कन्टोल रूम पर डीआरपी लाईन के पास सुबह इमली का पेड गिरने की जानकारी प्राप्त होने पर उद्यान विभाग के अधिकारियो व क्षेत्रीय झोनल अधिकारी को स्थल पर भेजकर तत्काल पेड हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

आयुक्त पाल द्वारा रात्रिकालीन बारिश के दौरान निगम कन्ट्रोल रूम पर आयुक्त के साथ अपर आयुक्त  संदीप सोनी,  देवन्द्र सिंह, सीटी इंजीनियर  अशोक राठौर,  दिलीपसिंह चौहान,  अभय राठौर, अधीक्षण यंत्री  अनुप गोयल, सहायक यंत्री  सुनिल गुप्ता व अन्य अधिकारियो उपस्थित थे, जिनको द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो में जल निकासी हेतु रात्रि में लगातार दौरा किया जाकर, जल निकासी की कार्यवाही की गई।