बेलपत्र, जिसे बिल्वपत्र के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म में भगवान शिव को अर्पित किए जाने वाले सबसे प्रिय पत्रों में से एक है। सावन के पवित्र माह में इसका विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इस दौरान बेलपत्र से जुड़े कुछ खास उपाय करने से न केवल शिवजी प्रसन्न होते हैं, बल्कि जीवन की तमाम समस्याएं दूर हो सकती हैं और सौभाग्य की प्राप्ति भी होती है। ये उपाय ज्योतिषीय दृष्टिकोण से भी अत्यंत प्रभावशाली माने जाते हैं।
शिव कृपा पाने के लिए विशेष प्रयोग
अगर आप भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो सावन के किसी भी दिन 1008 बेलपत्रों पर चंदन से ‘ॐ नमः शिवाय’ लिखें और इन्हें विधिवत शिवलिंग पर अर्पित करें। ऐसी मान्यता है कि इस उपाय से सारे पापों का नाश होता है, आत्मिक शुद्धि मिलती है और शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
विवाह में आ रही बाधाएं हों दूर
जिन युवाओं के विवाह में विलंब हो रहा है या कोई रुकावट आ रही है, वे सावन के प्रत्येक सोमवार को 108 बेलपत्र लेकर ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करते हुए शिवलिंग पर अर्पित करें। इस उपाय को श्रद्धा और नियमपूर्वक करने से विवाह के योग बनने लगते हैं और अड़चनें दूर होती हैं।
धन की कमी से छुटकारा पाने का उपाय
धन की तंगी दूर करने और आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए सावन के सोमवार को शिवलिंग पर केवल 5 बेलपत्र चढ़ाएं। इसके बाद इन्हें उठा कर सुख-समृद्धि की भावना के साथ अपनी तिजोरी, पर्स या कैश बॉक्स में रख दें। ऐसा करने से घर में धन का प्रवाह बना रहता है और बरकत होती है।
मनोकामना पूर्ण करने के लिए प्रयोग
अगर कोई विशेष इच्छा है जो लंबे समय से अधूरी रह गई है, तो शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद 108 बेलपत्रों पर चंदन से ‘ॐ नमः शिवाय’ लिखकर उन्हें शिवलिंग पर अर्पित करें। यह उपाय न केवल मनोकामना पूर्ति में सहायक होता है बल्कि देवी लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है, जिससे जीवन में समृद्धि आती है।
करियर में तरक्की पाने का उपाय
सावन से लगातार 11 सोमवार तक शिवलिंग पर 5 बेलपत्र के साथ-साथ दूध और शहद चढ़ाएं और ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें। यह उपाय उन लोगों के लिए खासतौर पर लाभकारी है जो करियर में स्थिरता और उन्नति चाहते हैं। इससे व्यक्ति को कार्यस्थल पर मान-सम्मान और सफलता मिलती है।
बीमारियों से राहत पाने का उपाय
अगर घर का कोई सदस्य लंबे समय से बीमार चल रहा है, तो यह उपाय चमत्कारी साबित हो सकता है। 108 बेलपत्रों को चंदन के इत्र में भिगोकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और ‘ॐ हौं जूं सः’ मंत्र का जाप करें। इस उपाय से रोगों में आराम मिलता है और व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है।
Disclaimer : यहां दी गई सारी जानकारी केवल सामान्य सूचना पर आधारित है। किसी भी सूचना के सत्य और सटीक होने का दावा Ghamasan.com नहीं करता।