गैंडे को छेड़ना पड़ा महंगा, गुस्से में पीछा किया तो जिप्सी उल्टी दौड़ाई, वीडियो देखकर सहम गए लोग

Author Picture
By Shivam KumarPublished On: July 19, 2025

जंगल का सफर जितना खूबसूरत होता है, उतना ही अनिश्चित भी। यहां हर मोड़ पर एक सरप्राइज आपका इंतजार कर सकता है। कभी किसी दुर्लभ पक्षी की झलक तो कभी किसी खूंखार जानवर का सामना। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो फिर से इस बात का सबूत बन गया कि वाइल्ड सफारी सिर्फ मनोरंजन नहीं, जिम्मेदारी भी है।

गैंडे को छेड़ना पड़ा महंगा

यह मामला पश्चिम बंगाल के जलदापाड़ा नेशनल पार्क का, जहां कुछ पर्यटक ओपन जिप्सी में सफारी पर निकले थे। वे शायद किसी दुर्लभ पल को कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहे थे कि तभी एक गैंडा अचानक झाड़ियों से निकलकर उनकी गाड़ी की ओर दौड़ पड़ा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गैंडा तेज रफ्तार से जिप्सी के पीछे दौड़ रहा है और पर्यटक खड़े होकर सब रिकॉर्ड कर रहे हैं। जिप्सी का ड्राइवर तेजी से गाड़ी रिवर्स में ले जाता है और सड़क छोड़कर कच्चे रास्ते में उतर जाता है।

 

गुस्से में पीछा किया तो जिप्सी उल्टी दौड़ाई

ड्राइवर की समझदारी और त्वरित रिएक्शन से पर्यटक गैंडे की सीधी चपेट में आने से तो बच गए, लेकिन कुछ ही सेकंड में जिप्सी असंतुलित होकर पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने वीडियो ट्विटर (अब X) पर शेयर किया और साथ में एक अहम संदेश भी लिखा—“जंगली जानवरों की प्राइवेसी का सम्मान करें, क्योंकि हर कोई इतना लकी नहीं होता।”

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने पर्यटकों को गैर-जिम्मेदार बताया, तो कईयों ने सफारी गाइड को दोषी ठहराया। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि जंगल में ऐसे वाकये अचानक हो जाते हैं और इसमें किसी की गलती नहीं होती। लेकिन एक बात तय है—इस वीडियो ने रोमांच के साथ-साथ डर भी भर दिया है।