पश्चिम बंगाल के सुंदरबन के मैंग्रोव जंगलों में रेस्क्यू के बाद एक बाघ को फिर से जंगल में छोड़ा गय। इस खूबसूरत पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह सिर्फ एक बाघ की रिहाई नहीं, बल्कि जंगल, आज़ादी और जीवन की वापसी की एक सजीव झलक है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वन विभाग की टीम एक नाव पर मौजूद है और पिंजरे से बाघ को बाहर निकालने की तैयारी कर रही है।
नदी में बाघ की ‘राजसी छलांग’
जैसे ही पिंजरे का दरवाजा खुलता है बाघ बिना किसी देरी के पूरी ताकत से छलांग लगाता है और सीधे नदी में कूदता है। उसकी छलांग इतनी तेज और संतुलित होती है कि कैमरे में उसकी ताकत और दिशा नियंत्रण साफ दिखाई देता है। वह तेजी से पानी को चीरता हुआ जंगल की ओर बढ़ जाता है। यह नजारा देख लोग इमोशनल हो गए हैं।
रिटायर्ड IFS अफसर ने किया शेयर
इस वीडियो को रिटायर्ड IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “सुंदरबन में रेस्क्यू के बाद छोड़ा गया बाघ। यहां के बाघों ने मैंग्रोव इकोसिस्टम के अनुसार खुद को ढाल लिया है। हमारी रेस्क्यू टेक्निक भी उसी हिसाब से विकसित हो गई है।” उन्होंने इसे ग्रीन सोल्जर्स की मेहनत और समर्पण की कहानी बताया।
A tiger being released after it was rescued in Sunderbans, WB.
The tigers here have adapted to the mangrove ecosystem & so have the methods adopted for their rescue & release. A unique story of conservation & the works of green soldiers working in such difficult conditions pic.twitter.com/8vDE1tr5du
— Susanta Nanda IFS (Retd) (@susantananda3) July 16, 2025
वीडियो देखकर लोग कर रहे कमेंट
वीडियो को 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने कमेंट किया, “जैसे ही बाघ ने नदी में छलांग लगाई, लगा जैसे वो खुद को ताज़ा कर के अपनी दुनिया में लौट रहा हो।” दूसरे ने लिखा, “इतनी ऊर्जा से भरा हुआ लग रहा था, मानो कोई जवान बाघ हो।” एक भावुक कमेंट था, “अगर मैं वहां होता तो जाने से पहले उसे गले जरूर लगाता।”