चचा ने अपने ऑटो को बना दिया ‘चलता-फिरता बगीचा’, Video देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

Author Picture
By Shivam KumarPublished On: July 17, 2025

Viral Video: इस दुनिया में भी जितनी भी अतरंगी चीजें होती हैं, वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक न एक दिन देखने को मिल ही जाती है। अब हर किसी के हाथ में स्मार्ट फोन है और लोगों को जहां कुछ अनोखा दिखता है, वो उसे तुरंत ही फोन में रिकॉर्ड कर लेते हैं और फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। इसके आगे का काम वहां की जनता कर देती है। अगर वो वाकई अतरंगी होता है तो फिर वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक अंकल ने अपने टेम्पो को पूरी तरह से पौधों से भर दिया है। छत पर तो पौधे या फसल, जो भी है, वो तो है ही। उसके अलावा टेम्पो के साइड में भी भर-भर के पौधे लगाए हैं। कई लोगों ने ऐसा किया मगर इस हद तक पहले कभी नहीं दिखा है। एक तरफ तो इतने पौधे हैं कि उधर से बाहर कुछ दिखेगा ही नहीं और जिधर से लोग चढ़ते और उतरते हैं, उधर भी तीन पौधे हैं। इतना ही नहीं, कांच पर भी नकली घास लगा रखा है। किसी ने देखा तो वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया और अब वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर choudharygaurav1303 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘टेम्पो नहीं वन विभाग है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 81 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देख एक यूजर ने लिखा- अंकल ने टेम्पो को गार्डन बना रखा है तो घर में तो पक्का अमेजन जंगल बना रखा होगा। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई इसमें बाजरा बो दे। तीसरे यूजर ने लिखा- सवारियों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। वहीं कई सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।