इंदौर एयरपोर्ट रनवे के नजदीक आकर वापस रवाना हुआ PM का विमान

Akanksha
Published on:

इंदौर। दुनिया के सबसे सुरक्षित और आधुनिक विमानों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान एयरफोर्स-1 बोइंग-777 भी शामिल है। वहीं आपको बता दें कि, बीते कल इंदौर एयरपोर्ट के रनवे के करीब आकर वापस रवाना हो गया। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार यह एक प्रैक्टिस फ्लाइट थी जो मंगलवार शाम 7:30 बजे इंदौर विमानतल के रनवे के करीब आकर वापस आसमान में उड़ गई। इंदौर एयरपोर्ट को इस विशेष विमान के आने की सूचना पहले ही दे दी गई थी।

ALSO READ: Indore: स्कूल शिक्षा विभाग में 149 शिक्षकों और 46 क्लर्क के हुए तबादले

साथ ही बताया गया कि, इस फ्लाइट को प्रधानमंत्री के भविष्य में होने वाले दौराें को देखते हुए लाया गया था। इस विशेष विमान के इंदौर आकर रवाना होने के बाद से कई प्रकार के राजनीतिक कयास भी लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही इंदौर का दौरा कर सकते हैं।

आपको बता दें कि, भारत सरकार ने पिछले साल बोइंग कंपनी से 8458 करोड़ रुपए में दो बोइंग-777 विमान खरीदे थे। वहीं इन विशेष विमानों का उपयोग भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए किया जाता है। इन विमानों को इंडियन एयरफोर्स के पायलट्स उड़ाते है। यह विमान नया और काफी बड़ा होने के चलते फिलहाल इसे भारत के प्रमुख एयरपोर्ट पर ले जाने की अभ्यास किया जा रहा है।