यहां हम आपके लिए ट्रेंडी और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स के फोटोज लेकर आए हैं. आप आने वाले त्योहारों के लिए इन डिजाइन्स को सेव कर सकती हैं और इनमें से बेस्ट चुनकर अपने हाथों को सजा सकती हैं.
सावन के लिए मेहंदी डिजाइन

हमारे देश में तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है. लगभग हर महीने कोई न कोई त्योहार मनाया ही जाता है. अब जल्द ही सावन और हरियाली तीज का पर्व आने वाला है. इस साल सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है. वहीं, हरियाली तीज का पर्व 26 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा. अब, इन त्योहारों पर खासकर महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं, नए कपड़े पहनती हैं और हाथों में सुंदर मेहंदी लगाना तो हर किसी की पहली पसंद होती है. मेहंदी न सिर्फ हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि त्योहार के एहसास को और भी खास बना देती है. इन सब से अलग हिंदू धर्म में मेहंदी लगाने को बेहद शुभ भी माना जाता है. अब, हर महिला चाहती है कि उसकी मेहंदी सबसे अलग और सुंदर दिखे. आजकल बाजार में तरह-तरह के मेहंदी डिजाइन ट्रेंड में भी हैं. इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए ट्रेंडी और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स के कुछ ऐसे ही फोटोज लेकर आए हैं. आप आने वाले त्योहारों के लिए इन डिजाइन्स को सेव कर सकती हैं और इनमें से बेस्ट चुनकर अपने हाथों को सजा सकती हैं.
अरेबिक मेहंदी डिजाइन
अरेबिक मेहंदी डिजाइन हमेशा ट्रेंडी और क्लासी लगते हैं. इनमें फूल-पत्तियों का मोटा मोटा पैटर्न होता है, जो जल्दी बन भी जाता है और देखने में भी सुंदर लगता है. अगर आपको ज्यादा भरे-भरे हाथ पसंद नहीं हैं, तो आप अपने हाथ में अरेबिक मेहंदी लगा सकती हैं.
पारंपरिक ट्रिशूल‑डमरू & शिव‑पार्वती थीम
भगवान शिव के प्रतीक जैसे त्रिशूल‑डमरू, ओम या शिवलिंग को शामिल करके आध्यात्मिक स्पर्श दिया जा सकता है।
फूल-पत्ती वाला मेहंदी डिजाइन
बेल स्टाइल में उंगली के लिए डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो इस तरह से फूलों और पत्तियों वाले डिजाइन की मेहंदी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
रिंग डिजाइन मेहंदी
अंगूठी स्टाइल में मेहंदी देखने में बेहद मॉडर्न लुक देने का काम करेगी। इसके साथ में आप चाहें तो कलाई पर मिलता-जुलता डिजाइन बना सकते हैं।