Indore News : प्रशासन के असंवाद व्यवहार से गुस्साए व्यापारी काले कपड़े में बनायेगे मानव श्रंखला

Share on:

इंदौर (Indore News) : राजबाड़ा को आदर्श व्यवस्यायिक क्षेत्र बनाने की पहल ओर सड़क अवरुद्धता के मसले पर इंदौर प्रशासन के असहयोग असंवाद व्यवहार से व्यापारिक संगठन क्षुब्ध है। इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोशियन सुभाष चौक व्यापारी संघ आड़ा बाज़ार व्यापारी एसोशियन कल 2 सितंबर गुरुवार को आधे दिन के बंद कर प्रशासन का ध्यानाकर्षित करने के लिए काले कपड़ो के साथ अपने व्यवस्यायिक मार्केट क्षेत्र में कोरोना नियम के तहत मानव श्रंखला बनाकर करेगे।

इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशियन केअध्यक्ष अक्षय जैन सचिव महेश गौर ने बताया कि सभी व्यापारी सड़क अवरुद्धता के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही के पक्षधर होकर राजबाड़ा को आदर्श व्यवस्यायिक क्षेत्र बनाने की पहल कर रहे और उसी विषय मे प्रशासन से संवाद समन्वय का आग्रह करते आ रहे है लेकिन प्रशासन ने किसी तरह का संवाद नही करना उचित समझा है। इस विषय मे पूर्व में निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने जुलाई में आश्वस्त किया था कि सड़क अवरुद्धता पर हम कार्यवाही करेगे। इस दिशा में 20 दिन की नवम रिमूव्हल ने मुनादी भी की लेकिन अचानक 15 अगस्त को रिमूव्हल टीम हटा ली गई और सड़क पटरी वाले को कारोबार की खुली अघोषित छूट दे दी।

स्मरण रहे कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 135 दुकाने गुमटियों को हटाया गया था अब उसी जगह पटरी कारोबार हो रहा है। क्या यही स्मार्टसिटी नीति है ? यह सवाल हर बुद्धिजीवी भी कर रहा है ?प्रशासन किस दबाव में इतने बड़े अवैध सड़क कोरोबार के मसले पर खामोश है। सात व्यवस्यायिक संगठनों के समन्वयक अक्षय जैन अविनाश शास्त्री ने आदर्श राजबाड़ा के मसले सभी जनप्रतिनिधियों प्रबुद्ध नागरिकों, पत्रकारों शहर के शिक्षाविदों को पत्र भी भेजे ओर सहयोग मांगा था।

बहुत बड़े पैमाने पर सामाजिक संघठनो ने प्रशासन के असंवाद को अशोभनीय कृत्य माना है । व्यापारिक संग़ठन केवल शहर विकास की बात कर रहे है किसी निजी स्वार्थ के हिस्सेदार नही है। प्रशासन का 20 दिनों की कार्यवाही को अचानक बंद करना ओर पूरे राजबाड़ा के यातायात भीड़ दबाव को अनदेखा करने की आलोचना हो रही है ।

प्रशासन के ध्यानाकर्षित करने के लिए कल रिटेल गारमेन्ट्स व्यापारी आड़ा बाजार व्यापारी सुभाष चौक व्यापारी ओर गोपाल मंदिर के 135 विस्थापित दुकानदार महासंघ के सदस्य आधे दिन दुकाने बंद रखने के साथ काले कपड़ो के साथ मानव श्रंखला बनाकर खड़े होंगे। स्मार्ट सिटी नीति और अवरुद्धता के मसले पर प्रशासन के दोहरे मापदंड का विरोध करेगे।