उत्तर प्रदेश की आर्थिक उड़ान, इस जिले ने प्रति व्यक्ति आय में जापान को छोड़ा पीछे, बना प्रदेश का सबसे अमीर जिला

गौतम बुद्ध नगर की प्रति व्यक्ति आय जहां 10.17 लाख है। जापान की औसत प्रति व्यक्ति आय लगभग 9.85 लाख है। इससे यह साफ होता है कि यह जिला अब अंतरराष्ट्रीय मानकों पर भी प्रतिस्पर्धा कर रहा है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:
उत्तर प्रदेश की आर्थिक उड़ान, इस जिले ने प्रति व्यक्ति आय में जापान को छोड़ा पीछे, बना प्रदेश का सबसे अमीर जिला

UP News : उत्तर प्रदेश अब देश के आर्थिक प्रगति का चेहरा बन चुका है। यूपी इकोनॉमिक सर्व 2025 के मुताबिक राज्य का गौतम बुद्ध नगर जिला (नोएडा) न सिर्फ यूपी का सबसे अमीर जिला बन गया है बल्कि प्रति व्यक्ति आय के मामले में जापान जैसे विकसित देश को भी इसने पीछे छोड़ दिया है।

गौतम बुद्ध नगर की जीडीपी और कमाई की रिकॉर्ड की बात करें तो जिले की कुल जीडीपी 2.63 लाख करोड़ है। राज्य की जीडीपी में इसका योगदान 10% से अधिक है। वही प्रति व्यक्ति आय 10.17 लाख प्रति वर्ष तक आंकी गई है। यह आंकड़ा यूपी के औसत 2 लाख से 5 गुना और कई जिलों से 10 गुना अधिक है।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे शहरी और औद्योगिक केंद्र ने जिले को विकास का इंजन बना दिया है। वहीं यहां के कुछ खास बातों पर ध्यान दे तो देश-विदेश के दर्जनों मल्टीनेशनल कंपनियां यहां स्थित है। आईटी और स्टार्टअप हब के रूप में इसकी पहचान है। उत्तर भारत का सबसे बड़ा रियल एस्टेट मार्केट होने के साथ यमुना एक्सप्रेसवे और दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर जैसी परियोजनाएं यहां तेजी से विकसित हुई है। जेवर में बन रहा है इंटरनेशनल एयरपोर्ट इंदिरा गांधी इंटरनेशनल दिल्ली एयरपोर्ट से भी बड़ा होगा।

यूपी के प्रमुख जिले के प्रति व्यक्ति आय 

वहीं यूपी के प्रमुख जिले के प्रति व्यक्ति आय की बात करें तो गौतम बुद्ध नगर में प्रति व्यक्ति आय अब 10.17 लाख रुपये जबकि लखनऊ में 2.56 लाख, गाजियाबाद में 2.11 लाख, कानपुर में 1.85 लाख और आगरा में 1.76 लाख रुपए सालाना आ गया है।

यूपी के टॉप और बॉटम जीडीपी जिले 

यूपी के टॉप और बॉटम जीडीपी जिले की बात करें तो टॉप 5 जीडीपी योगदान वाले जिले में गौतम बुद्ध नगर के अलावा गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर और आगरा शामिल है जबकि सबसे कम जीडीपी वाले जिले में श्रावस्ती, चित्रकूट, संत कबीर नगर, औरैया और भदोही को शामिल किया गया है।

गौतम बुद्ध नगर की प्रति व्यक्ति आय जहां 10.17 लाख है। जापान की औसत प्रति व्यक्ति आय लगभग 9.85 लाख है। इससे यह साफ होता है कि यह जिला अब अंतरराष्ट्रीय मानकों पर भी प्रतिस्पर्धा कर रहा है। इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर की कामयाबी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बुनियादी ढांचे, निवेश और इजऑफ डूइंग बिजनेस पर हुए फोकस का नतीजा है। हमारा लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में 10 और जिलों को इस स्तर पर लाया जाए।