शनि की उल्टी चाल करेगी कमाल, चातुर्मास में इन राशियों की बदलेगी तकदीर, धन-समृद्धि की होगी बारिश

चातुर्मास 2025 के दौरान वक्री शनि की विशेष चाल मकर, कुंभ, तुला, धनु और मिथुन राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आ रही है, जिससे इन जातकों को करियर, धन और पारिवारिक जीवन में विशेष सफलता मिल सकती है। यह समय आत्मविश्वास, स्थायित्व और समृद्धि प्राप्त करने का सुनहरा अवसर साबित होगा।

swati
Published:
शनि की उल्टी चाल करेगी कमाल, चातुर्मास में इन राशियों की बदलेगी तकदीर, धन-समृद्धि की होगी बारिश

हिंदू धर्म में चातुर्मास का विशेष महत्व है, और वर्ष 2025 में यह शुभ काल 8 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह चार महीने का अध्यात्म और तपस्या का समय जहां धार्मिक दृष्टि से पवित्र माना जाता है, वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार का चातुर्मास ग्रहों की चाल के चलते कुछ राशियों के लिए बेहद फलदायक रहेगा। विशेष रूप से वक्री शनि की स्थिति इस बार चमत्कारी प्रभाव दिखाने जा रही है।

जब शनि वक्री होते हैं यानी उल्टी चाल में चलते हैं, तो वे व्यक्ति को उसके कर्मों का फल बहुत तेजी से देते हैं, अच्छा या बुरा। लेकिन जिनकी कुंडली में शनि शुभ स्थिति में हैं, उनके लिए यह समय जीवन के कई मोर्चों पर तरक्की और सफलता का योग लेकर आएगा।

मकर राशि

मकर राशि शनि की ही स्वराशि है और इस समय वक्री शनि इसी राशि में गोचर कर रहे हैं। इसका सीधा लाभ मकर जातकों को मिलेगा। करियर में अभूतपूर्व सफलता, प्रमोशन के योग और रुके हुए कार्यों के पूर्ण होने के संकेत हैं। साथ ही विदेश यात्रा के योग भी इस अवधि में बन सकते हैं। आर्थिक रूप से भी यह समय निवेश के लिए अनुकूल है। शनि की कृपा से मकर जातकों को सामाजिक और प्रोफेशनल स्तर पर सम्मान और स्थायित्व प्राप्त हो सकता है।

कुंभ राशि

शनि की दूसरी स्वराशि कुंभ के जातकों पर भी इस चातुर्मास का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। वक्री शनि की दृष्टि इन्हें व्यापार में लाभ और नौकरी में नई संभावनाएं दे सकती है। प्रमोशन या सैलरी बढ़ने के योग हैं। जो लोग व्यवसाय में हैं उन्हें किसी बड़ी डील या साझेदारी का लाभ मिल सकता है। यह समय आर्थिक दृष्टि से स्थायित्व और आत्मविश्वास में वृद्धि का है।

तुला राशि

तुला राशि पर शनि इस समय धन भाव से दृष्टि डाल रहे हैं, जो अत्यंत शुभ संकेत है। इस अवधि में कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है और शत्रु पर विजय प्राप्त होगी। अटका हुआ धन वापस मिलने के योग हैं और नए निवेश लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। राजनीति, प्रशासन और सरकारी क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए यह समय विशेष रूप से अनुकूल है।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों पर वक्री शनि की तीसरी दृष्टि पड़ रही है। जो लोग लंबे समय से परिश्रम कर रहे थे, उनके लिए यह समय फलदायी सिद्ध होगा। करियर में स्थायित्व और आर्थिक समृद्धि के संकेत हैं। बैंकिंग, शिक्षा और कानून जैसे क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए यह बेहद अनुकूल समय रहेगा। अटके हुए प्रमोशन, नौकरी या फंड रिलीज जैसी बाधाएं दूर होंगी।

मिथुन राशि

मिथुन राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है, परंतु वक्री चाल इस समय कुछ राहत लेकर आ सकती है। व्यापार में नए अवसर मिल सकते हैं और किसी बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत हो सकती है। परिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी और नई प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने के योग बन सकते हैं। साथ ही यह समय ध्यान और अध्यात्म की ओर झुकाव का भी है, जिससे मानसिक शांति और आर्थिक संतुलन मिलेगा।

Disclaimer : यहां दी गई सारी जानकारी केवल सामान्य सूचना पर आधारित है। किसी भी सूचना के सत्य और सटीक होने का दावा Ghamasan.com नहीं करता।