पाकिस्तान रच रहा बड़ी साजिश, किसान आंदोलन भी हो सकता निशाना: CM अमरिंदर

Akanksha
Published on:

चंडीगढ़। पंजाब में बीते रविवार को अमृतसर के रिमोट एरिया से हैंड ग्रेनेड और टिफिन बम बरामद हुआ था। जिसके बाद पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसे पकिस्तान की बड़ी साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आया टिफिन बम तो हमने बरामद कर लिया है लेकिन जो बरामद नहीं हो पाएं हैं, उनकी तलाश की जा रही है। पड़ोसी बड़ी साजिश रच रहा है, किसान आंदोलन भी इस साजिश का शिकार हो सकता है।

साथ ही निजी बिजली समझौतों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान सामने आया। उन्होंने कहा है कि सभी निजी बिजली खरीद समझौते रद्द नहीं किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब को 14 हजार मेगावाट बिजली की जरूरत है। जबकि नेशनल ग्रिड के पास से 7000 मेगावाट बिजली ही खरीदी जा सकती है। हां, यह जरूर है कि उन समझौतों पर जरूर गौर किया जा सकता है, जो महंगी बिजली खरीद को लेकर किए गए हैं।

ALSO READ: मजबूती की पटरी पर आई अर्थव्यवस्था, पहली तिमाही के नतीजे जारी

सीएम ने आगे कहा कि उन्हें शिक्षित होने की जरूरत है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कैप्टन से किए कई सवाल पूछे थे। उन्होंने कहा कि वह भी इसका जवाब जल्द देंगे। इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जलियांवाला बाग के नए स्वरूप को सही ठहराया है। उन्होंने केंद्र सरकार को क्लीन चिट देते हुए कहा है कि जो बदलाव किए गए हैं, वह बढ़िया हैं। मैं कार्यक्रम में था और मेरे हिसाब से जलियांवाला बाग रेनोवेशन कार्यक्रम बहुत बढ़िया हुआ है।

उन्होंने कहा कि जब रेनोवेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग का उद्घाटन किया और वहां पर पूरा लेजर शो किया गया, उस कार्यक्रम में मैं भी मौजूद था। कैप्टन ने कहा कि मेरे हिसाब से जो भी बदलाव किए गए हैं, वह बढ़िया हैं। वक्त के साथ इमारतें कमजोर हो गई थीं और उनको दुरुस्त करना समय की मांग की थी।