मजबूती की पटरी पर आई अर्थव्यवस्था, पहली तिमाही के नतीजे जारी

Akanksha
Published on:
GDP

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भी अब देश को अलविदा कह दिया है लेकिन अभी भी तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। वहीं अब महामारी से लड़ रहे देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होने लगी है। मंगलवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के आंकड़े जारी किए। मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून के आंकड़े बताते हैं कि जीडीपी विकास दर 20.1 फीसदी रही है। गौरतलब है कि, यह चीन से भी बेहतर आंकड़े हैं क्योंकि पहली तिमाही में चीन की विकास दर 7.9 फीसदी दर्ज की गई है। यह माना जा सकता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था चीन के मुकाबले तेजी से सुधरी है।

ALSO READ: पिछले 24 घंटे में उज्जैन जिले में औसत 3 मिमी वर्षा दर्ज

आपको बता दें कि, पिछले साल जब देश कोरोना की पहली लहर का सामना कर रहा था, तब भारत में दुनिया का सबसे लंबा और बड़ा लॉकडाउन लगाया गया था। इस वजह से पिछले वित्त वर्ष यानी 2020-21 की पहली तिमाही में विकास दर निगेटिव में चली गई थी। तब यह -24.4 फीसदी दर्ज की गई थी।

वहीं भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की इकोरैप रिसर्च रिपोर्ट में अप्रैल-जून तिमाही के दौरान जीडीपी में 18.5 फीसदी की दर से वृद्धि का अनुमान लगाया गया था। जिसके बाद इस साल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए 21.4 फीसदी की वृद्धि का अनुमान जताया था।