सोनम रघुवंशी का नया ठिकाना होगी ये जेल, यहां काटेगी अपने कर्मों की सजा, CCTV से होगी 24 घंटे निगरानी

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 14, 2025
Raja Raghuvanshi murder case

राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी को अब शिलांग जिला जेल में रखा जाएगा। फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है, लेकिन रिमांड खत्म होने के बाद उसे इस जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। जेल प्रशासन ने उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं।

शिलांग जिला जेल में पहले से 496 कैदी हैं, जिनमें केवल 19 महिलाएं हैं। सोनम 20वीं महिला कैदी होगी। खास बात यह है कि वह हत्या के मामले में जेल में बंद होने वाली दूसरी महिला होगी। इससे पहले एक और महिला हत्या के आरोप में यहां बंद है।

24 घंटे सीसीटीवी कैमरों की रहेगी निगरानी

सोनम रघुवंशी पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी। सुरक्षा के लिहाज से उसे जेल वार्डन के ऑफिस के पास बने एक विशेष सेल में रखा जाएगा। उसके साथ दो सीनियर विचाराधीन महिला कैदी भी रहेंगी, जो उस पर लगातार नजर रखेंगी। जेल प्रशासन यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि सोनम किसी भी प्रकार का गलत कदम न उठाए। उसकी मानसिक स्थिति और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी।

जेल में ऐसे रहना होगा

सोनम को जेल के नियमों के अनुसार नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना मिलेगा। उसे घरवालों से मिलने और बातचीत करने की सुविधा भी मिलेगी, लेकिन इसके लिए पहले से मिलने वालों की सूची जेल प्रशासन को देनी होगी। इसके अलावा, जेल में टीवी देखने की सुविधा भी दी जाएगी। सोनम को अन्य महिला कैदियों की तरह ही सिलाई और अन्य स्किल डेवलपमेंट से जुड़े कामों में भी भाग लेना होगा।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौकाने वाला खुलासा

इस हत्याकांड में पुलिस की जांच के दौरान एक और हैरान कर देने वाला तथ्य सामने आया है। पुलिस का कहना है कि सोनम ने राजा रघुवंशी पर कुल चार बार जानलेवा हमला किया था। पहले तीन बार में राजा किसी तरह बच निकला, लेकिन चौथी बार सोनम और उसके साथियों ने उसकी हत्या करने में सफलता पा ली। पुलिस के अनुसार, पहले तीन प्रयास अलग-अलग स्थानों पर किए गए थे, पर वे सफल नहीं हो पाए। चौथे प्रयास में राजा की हत्या कर दी गई, जिससे मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया।

उम्रकैद की संभावना

अगर कोर्ट में सोनम पर हत्या का आरोप सिद्ध होता है, तो उसे शिलांग जिला जेल में ही उम्रकैद की सजा काटनी पड़ेगी। ऐसे में यह जेल ही उसकी जिंदगी का स्थायी ठिकाना बन सकती है। फिलहाल पुलिस की जांच और कानूनी प्रक्रिया जारी है।