आज हैं विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस, समय रहते जांच और इलाज से बच सकती है जिंदगी

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 8, 2025
World Brain Tumor Day

हर साल 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य है लोगों को ब्रेन ट्यूमर जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक करना और समय रहते जांच व इलाज के लिए प्रेरित करना। आज के दौर में इंदौर जैसे शहर, जो अब मेडिकल हब के रूप में विकसित हो चुके हैं, ब्रेन ट्यूमर के इलाज में अत्याधुनिक तकनीकों का सफलतापूर्वक इस्तेमाल कर रहे हैं।

मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. रजनीश कछारा के मुताबिक अब न सिर्फ इंदौर बल्कि आसपास के छोटे जिलों में भी ब्रेन ट्यूमर की जांच संभव हो चुकी है। इससे कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जो पहले दबे रह जाते थे। यह बढ़ती स्वास्थ्य सुविधाओं का ही नतीजा है कि अब इस गंभीर बीमारी की पहचान समय पर हो रही है और इलाज संभव हो पा रहा है।

युवाओं में बढ़ते मामले, जीवनशैली बन रही वजह

आज हैं विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस, समय रहते जांच और इलाज से बच सकती है जिंदगी

चौंकाने वाली बात यह है कि अब युवाओं में भी ब्रेन ट्यूमर के केस लगातार बढ़ रहे हैं। डॉक्टर कछारा का कहना है कि इसके पीछे प्रमुख कारण हैं – बिगड़ती जीवनशैली, असंतुलित खानपान, अत्यधिक तनाव और बढ़ता प्रदूषण। हालांकि इस डरावनी तस्वीर के बीच राहत की बात यह है कि इंदौर जैसे शहरों में ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी सफलतापूर्वक की जा रही है और मरीजों को नया जीवन मिल रहा है।

ब्रेन ट्यूमर के प्रमुख लक्षण – नजरअंदाज न करें

ब्रेन ट्यूमर के कई संकेत ऐसे होते हैं जिन्हें लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं, जैसे:

  • बार-बार सिरदर्द होना, विशेषकर सुबह के समय
  • बिना कारण उल्टी आना
  • नजर कमजोर होना या दो चीजें दिखना
  • शरीर का संतुलन बिगड़ना
  • याददाश्त कमजोर होना
  • दौरे (फिट्स) आना
  • शरीर के किसी हिस्से में कमजोरी या सुन्नपन

ब्रेन ट्यूमर से कैसे करें बचाव

ब्रेन ट्यूमर से बचाव के लिए जीवनशैली में कुछ अहम बदलाव जरूरी हैं:

  • मोबाइल और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का सीमित उपयोग करें
  • हरी सब्जियों और ताजे फलों का सेवन बढ़ाएं
  • प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करें
  • नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराएं
  • सिरदर्द, उल्टी, धुंधली नजर जैसे लक्षणों को कभी हल्के में न लें
  • समय पर इलाज से संभव है पूरी तरह स्वस्थ जीवन

डॉ. कछारा के अनुसार यदि ब्रेन ट्यूमर का पता शुरुआती अवस्था में लग जाए तो सर्जरी और अन्य चिकित्सकीय उपायों से मरीज को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। इसीलिए यह जरूरी है कि लोग अपने शरीर के संकेतों को पहचानें, लापरवाही न करें और विशेषज्ञ से समय रहते संपर्क करें।