J&K: लाल चौक में धूम-धाम से मनी जन्माष्टमी, निकाली झांकी 

Akanksha
Published on:

श्रीनगर। आज जन्माष्टमी है यानी आज हमारे लड्डू गोपाला का जन्मदिन है और देशभर में जन्माष्टमी धूम धाम से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में अब जम्मू और कश्मीर के लाल चौक पर श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण की भव्य झांकी निकाली। बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में कश्मीरी पंडित शामिल हुए। गौरतलब है कि, एक वक्त ऐसा था कि, कभी लाल चौक पर तिरंगा झंडा भी लेकर जाना मुश्किल था लेकिन कृष्ण जन्मोत्सव पर श्रद्धालु भक्ति-भजन के बीच नाचते नजर आए।

Also Read: धोखाधड़ी की शिकार हुई जैकलीन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने की पूछताछ

कश्मीरी पंडितों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को दो साल के लंबे अंतराल के बाद भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर धूम-धाम से यात्रा निकाली। टंकी पोरा हब्बा कदल में स्थित इस्कॉन मंदिर के श्रद्धालुओं ने श्रीनगर के लाल चौक स्थित घंटाघर पर धूमधाम से भगवान की शोभा यात्रा निकाली। वहीं आज ऐतिहासिक लाल चौक से झांकी निकाली गई, जिसमें लोग झूमते नजर आए। यह जुलूस अमीरकदल पुल को पार कर जहांगीर चौक से गुजरा और फिर इस्कॉन मंदिर लौट आया।

वहीं श्रद्धालुओं ने बताया कि 2 साल बाद उन्हें श्रीनगर में जन्माष्टमी का जुलूस निकालने की अनुमति मिली। कोविड-19 की वजह से 2020 में कोई भी जुलूस नहीं निकाला गया था। गौरतलब है कि, अगस्त 2019 में जब जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया, तब सख्त लॉकडाउन की वजह से सभी आयोजनों को रद्द कर दिया गया।

वहीं बीजेपी नेता शौर्य डोभाल ने भी ट्वीट किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्रेडिट देते हुए लिखा कि 1992 में जिस लाल चौक पर तिरंगा लहराना, जान का जोखिम माना जाता था, वहां लोग कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उसी जगह पर हिंदु समुदाय के लोग अपनी धार्मिक गतिविधियों को करने में सक्षम हैं। यह पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में भी संभव हो पाया है। मेरा देश नया है, आगे बढ़ रहा है।