इंदौर। पूरे देश में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। जिसके चलते अब इस अवसर पर मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अर्चजा जायसवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गौरक्षा संकल्प को आगे बढ़ाते हुए पंचकुईया राममंदिर में महामण्डलेश्वर लक्ष्मणदास की उपस्थिति में गायों का तिलक कर विधि विधान से पूजा की। साथ ही उन्होंने श्रद्धा भावना से गायों को शुड और हरा चारा खिलाया।
साथ ही डॉ. जायसवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला पदाधिकारियों को गौशाला संवर्धन एवं संरक्षण का संकल्प दिलाते हुए कहा कि हम सब जन्माष्टमी के अवसर पर संकल्प लें कि हम सभी शो-रक्षा कर उनका संरक्षण करेंगे और सिर्फ गाय ही नहीं संपूर्ण प्रकृति की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस दौरान विधायक संजय शुक्ला, लक्ष्मणदास जी महाराज, डॉ.अर्चना जायसवाल, मदन परमालिया एवं समस्तजनों ने गौपूजन कर गौमाता को शुड एवं चारा खिलाया।
डॉ. जायसवाल ने आगे बताया कि प्रकृती को मान दिलाने के लिये ही भगवान श्रीकृष्ण लोकनायक के रूप में स्थापित हुए, समाजहित, प्रकृती संरक्षण एवं सौहार्दपूर्ण समाज को संगठित रखने का संदेश दिया था। उन्होंने गौसेवा के साथ पर्यावरण बचाओं, एक पौधा अवश्य लगाओं मुहिम को आगे बढ़ाते राम मंदिर परिसर में विनीता पाठक, किरण जिरेती, शशी यादव इत्यादि बहनों के साथ पौधों लगाये एवं सभी को पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी दिलाया।
Also Read: खबरदार तालिबान, PM मोदी के साथ हैं मुल्क का मुसलमान
सौजिल्ला मिमरोट, साधना अंडारी, किरण वेद, सुनिता सक्सेना, रीटा डागरे, वैशाली यादव, गोल्डी जायसवाल की टीम ने खा-बिरंगी रांगोली बनाई, भजन किये, राधाकृष्णा बजकर जन्माष्टमी मनाई, दिलीप ठक्कर, भूपेन्द्र केतके, अजय जोशी, मनीष अजमेरा, हिमांशु यादव, तेजप्रकाश राणे, राकेश शास्त्री ने प्रसादी वितरण किया। महामंडलेश्वर लक्ष्मणदास जी महाराज ने सबकों आशिर्वाद दिया व अर्चना जायसवाल का सम्मान किया।