प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का आयोजन, उच्च शिक्षा मंत्री भी हुए शामिल

Akanksha
Published on:

उज्जैन 29 अगस्त। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव रविवार को कालिदास अकादमी के पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल सभागृह में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लाभार्थियों के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सांसद श्री अनिल फिरोजिया, उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जैन, श्री विवेक जोशी, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री इकबालसिंह गांधी, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में 50 हजार हितग्राहियों को मुख्यमंत्री द्वारा 50 करोड़ रुपये के ब्याजमुक्त ऋण का वितरण सिंगल क्लिक माध्यम से किया गया।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का आयोजन, उच्च शिक्षा मंत्री भी हुए शामिल
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का आयोजन, उच्च शिक्षा मंत्री भी हुए शामिल

साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के दूसरे चरण के अन्तर्गत 20 हजार रुपये के ऋण वितरण का शुभारम्भ भी किया गया। गौरतलब है कि जिन हितग्राहियों द्वारा पूर्व में लिये गये 10 हजार रुपये के ऋण को चुकाया जा चुका है, उन्हें 20 हजार रुपये का ऋण सरकार द्वारा स्वरोजगार हेतु उपलब्ध करवाया जायेगा।

मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कंधे से कंधा मिलाकर निरन्तर जनहितैषी कार्य किये जा रहे हैं। सुराज्य के अन्तर्गत सबको बराबरी से कार्य का मौका मिले, सबको बराबर का दर्जा मिले, यह सरकार की मंशा है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत हितग्राही को स्वरोजगार हेतु 10 हजार रुपये का लोन बिना ब्याज के दिया जाता है और जब वे यह लोन चुका देते हैं तो उन्हें 20 हजार रुपये की राशि बतौर लोन दी जायेगी। मंत्री डॉ.यादव ने सभी हितग्राहियों को अपने ओर से शुभकामनाएं दी।

Also Read: ‘’मेरे सपनों का शहर’’ नन्‍हे दोस्‍तों के लिए अनोखा आयोजन Funday वाला Sunday

सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि पं.दीनदयाल उपाध्याय के वचन को पूरा करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। शासन की योजनाओं का लाभ अन्तिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे, इस हेतु केन्द्र सरकार और राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत है। केन्द्र सरकार द्वारा ई-श्रम योजना के अन्तर्गत 38 करोड़ असंगठित श्रमिकों का पंजीयन किया जा चुका है। आने वाले समय में विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत इन्हें लाभान्वित किया जायेगा।

इसके पश्चात अतिथियों द्वारा एलईडी स्क्रीन के माध्यम से आयोजित संवाद कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम के अन्त में मंच से प्रतीकात्मक स्वरूप कुछ हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा स्वनिधि योजना के तहत लोन के चेक वितरित किये गये।