मध्यप्रदेश में अगले चार दिनों तक आंधी, बारिश और गरज-चमक का सिलसिला जारी रहेगा। भोपाल, इंदौर सहित राज्य के 24 जिलों में 12 मई तक बारिश और अंधी का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, श्योपुर, बैतूल, हरदा और अनूपपुर में आकाशीय बिजली गिरने के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, गुना, विदिशा, रायसेन, सीहोर, खंडवा, छतरपुर, बैतूल, रतलाम, देवास, खरगोन, पन्ना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सिंगरौली और शहडोल में मौसम में बदलाव रहेगा।

दूसरी ओर, शुक्रवार को प्रदेश भर में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा। प्रमुख शहरों में, भोपाल में 34.2 डिग्री, इंदौर में 34 डिग्री, ग्वालियर में 37.6 डिग्री, उज्जैन में 34 डिग्री और जबलपुर में तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मध्यप्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सबसे कम था। वहीं, खजुराहो में सबसे ज्यादा तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मंडला, सतना, सीधी और रीवा में भी पारा 39 डिग्री या उससे अधिक रहा।
मई में बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मई महीने के दौरान सबसे अधिक गर्मी महसूस होती है। पिछले 10 सालों के आंकड़ों के मुताबिक, कई शहरों में तापमान 47-48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। दिन के दौरान हीट वेव चलने के कारण रातें भी गर्म रह सकती हैं। हालांकि, मई में बारिश का भी सामान्य रूप से रुझान रहता है। इस बार मई की शुरुआत में ही मौसम में बदलाव देखा गया, और पहले ही दिन कई जिलों में बारिश हुई।
चार प्रमुख सिस्टम्स ने बदल दी मौसम की तस्वीर
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस, टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्रदेश में मौसम में बदलाव आया है। 12 मई तक मौसम का यह रुख बरकरार रहने की संभावना है।