प्रदेश के इन 19 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने करवट ली है और अगले चार दिन हल्की बारिश के आसार हैं, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है। शनिवार को 19 जिलों में बारिश हो सकती है, जबकि कुछ इलाकों में लू का असर जारी रहेगा।

Srashti Bisen
Updated:

MP Weather : मध्यप्रदेश में झुलसाती गर्मी के बीच मौसम ने करवट लेने के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में कुछ गिरावट आने की संभावना है।

शनिवार को ग्वालियर और जबलपुर समेत 19 जिलों में आसमान से राहत की बूंदें गिर सकती हैं। वहीं रतलाम, खंडवा और बुरहानपुर में लू का असर बना रहेगा। नर्मदापुरम जिले के कई इलाकों में सुबह से ही तेज बारिश और गरज-चमक देखने को मिली, जो इस बदलाव की शुरुआत मानी जा रही है।

इन जिलों में बारिश की संभावना

ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, अशोकनगर, विदिशा, सागर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर में शनिवार को मौसम मेहरबान हो सकता है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मध्यप्रदेश में बादल छाने और हल्की बारिश के हालात बनेंगे। वहीं, कुछ जिलों में लू का कहर भी बरकरार रहेगा।

11 शहरों में पारा 43 डिग्री के पार (MP Weather)

शुक्रवार को प्रदेश में गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई। खजुराहो सबसे ज्यादा तपता रहा, जहां तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शिवपुरी में 44 डिग्री और दमोह में 43.5 डिग्री तापमान रहा, जो काफी अधिक है। इस मौसम में पहली बार ऐसा हुआ कि 11 शहरों में पारा 43 डिग्री या उससे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।

इनमें खजुराहो, शिवपुरी, दमोह, ग्वालियर, नौगांव, सतना, टीकमगढ़, रतलाम, गुना, मंडला और नरसिंहपुर शामिल हैं। रीवा, शाजापुर, उमरिया, मलाजखंड, सागर, नर्मदापुरम, खंडवा जैसे शहरों में पारा 42 डिग्री से ऊपर रहा, जबकि बाकी जिलों में भी तापमान 40 डिग्री को पार कर गया।

बड़े शहरों का हाल 

  • भोपाल: 41.2°C
  • इंदौर: 40°C
  • उज्जैन: 41.1°C
  • जबलपुर: 41.5°C
  • पचमढ़ी (सबसे ठंडा): 36.2°C

कैसा रहेगा अप्रैल के आखिरी सप्ताह में मौसम का मिजाज? 

महीने के अंत में उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने वाली हवाओं के असर से रात के समय तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री ज्यादा रह सकता है, जो करीब 27 से 30 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं दिन के समय ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा क्षेत्रों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भी मौसम गर्म ही रहेगा, जहां तापमान 41 से 44 डिग्री के बीच बना रह सकता है।