Gold Price Today : अक्षय तृतीया से पहले ही सोने और चांदी की कीमत में लगातार इजाफा देखा जा रहा था। वहीं गुरुवार को सराफा बाजार की ओर से सोने और चांदी की नई कीमत जारी की गई है।
24 अप्रैल 2025 को 22 कैरेट सोने के दाम 90000 रूपए रिकॉर्ड किए गए। 24 कैरेट का भाव 98340 रूपए तक पहुंच गया है। 18 ग्राम सोने के रेट 73800 रूपए पर ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं 1 किलो चांदी की कीमत 100000 रूपए तक पहुंच गई है।

सोने की कीमत
गुरुवार को सोने की कीमत की बात करें तो 18 कैरेट सोने का भाव दिल्ली सर्राफा बाजार में प्रति 10 ग्राम 73800 रूपए रिकॉर्ड किया गया जबकि कोलकाता मुंबई इंदौर और भोपाल में इसकी कीमत 73720 रूपए तक चल रही है। चेन्नई सराफा बाजार में इसकी कीमत 74000 रूपए तक पहुंच गई है।
22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो भोपाल इंदौर में प्रति 10 ग्राम इसकी कीमत 90000 रुपए जबकि जयपुर लखनऊ दिल्ली पटना हैदराबाद केरल कोलकाता मुंबई में इसकी कीमत 90200 रुपए तक रिकार्ड की जा रही है।
24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो भोपाल और इंदौर में प्रति 10 ग्राम इसकी कीमत 98240 रुपए जबकि हैदराबाद केरल बेंगलुरु मुंबई चेन्नई दिल्ली जयपुर लखनऊ चंडीगढ़ पटना में इसकी कीमत 98 हजार 340 रुपए तक पहुंच गई है।
चांदी की कीमत
वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो 1 किलो चांदी की कीमत जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली में 100800 रुपए तक पहुंच गई है जबकि चेन्नई मदुरई हैदराबाद और केरल में इसकी कीमत 100900 रुपए तक रिकार्ड की जा रही है।
कीमत में भारी उछाल का अनुमान
इससे पहले सोने और चांदी के भाव में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अक्षय तृतीया से पहले इसकी कीमत प्रति 10 ग्राम 1 लाख रुपए तक पहुंच गई थी। वहीं आगे इसके दाम में और बढ़ोतरी का अनुमान जताया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में लगातार बढ़ रहे उतार चढ़ाव और शादी के सीजन को देखते हुए कीमत में भारी उछाल का अनुमान लगाया जा रहा है। चांदी में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि आज सोने और चांदी की कीमत में गिरावट रिकॉर्ड की गई है।
क्यों बढ़ रहा दाम
- सोने की रेट में यह तेजी वैश्विक अनिश्चितता के कारण आ सकती है। ब्याज दरों में कटौती को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बीच नए सिरे से तनाव देखने को मिल रहा है।
- इसके साथ ही अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार का तेज होना भी इसमें बढ़ोतरी का कारण माना जा सकता है। जिसमें सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ गई है।
- ऐसे में डॉलर के कमजोर होने पर सोने की कीमत बढ़ जाती है। जिसे सोने की कीमत में इजाफा देखा जा सकता है।
- वही सोने की कीमत में तेजी का एक और कारण केंद्रीय बैंकों द्वारा की जाने वाली खरीद भी है। आर्थिक संकट से निपटने की तैयारी के बीच 3 साल में दुनिया भर के सेंट्रल बैंक ने 1000 टन से अधिक सोने की खरीदारी की है।
- वही सोने की डिमांड चीन भारत और तुर्की जैसे उभरते बाजारों से है। इन देशों के पास अमेरिका जर्मनी और फ्रांस जैसे अर्थव्यवस्था की तुलना में सोने का कम भंडार है। ऐसे में सोने की खरीद को भू राजनीतिक तनाव के कारण बढ़ते हुए देखा जा रहा है।
क्या अभी सोना खरीदना चाहिए ?
क्या अभी सोना खरीदना चाहिए। इस बारे में जवाब देते हुए एनालिस्ट की राय कुछ अलग है। इंडस्ट्री से जुड़े एनालिस्ट का कहना है कि सोने की कीमत अस्थिर रह सकती है लेकिन छोटी अवधि में स्थिर रहेगी। यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो एनालिस्ट शॉर्ट सेलिंग से बचने की सलाह दे रहे हैं। 2025 में अब तक सोना 26% या 20 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक बढ़ चुका है। ऐसे में तेजी के लिए मजबूत अनुकूल स्थिति है लेकिन एनालिस्ट का कहना है कि सावधानी से आगे बढ़ाना बुद्धिमानी है। ऐसे में निवेश करना ही चाहते हैं तो गिरावट पर ऐसा करने पर विचार करें। फिलहाल जब भी सोने के रेट में गिरावट हो तब सोना को खरीदना सही माना जा सकता है।