Anganwadi Recruitment : यदि आप नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल आंगनबाड़ी केंद्र में एक बार फिर से सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू हो गई है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई रखी गई है।
इच्छुक उम्मीदवार 20 में तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईसीडीएस बिहार की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

बिहार आंगनबाड़ी केंद्र में सुपरवाइजर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। बता दे की कुल 33 पदों पर भर्ती होनी है। जिनमें सामान्य के लिए 14 पद के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तीन पद, अनुसूचित जाति के पांच, अनुसूचित जनजाति के एक अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 7 और पिछड़ा वर्ग के तीन पद शामिल है।
आयु सीमा
वही आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्षों जबकि अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
योग्यता
योग्यता की बात करें तो दसवीं पास महिलाएं ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकती है। हालांकि महिलाओं का पश्चिम जिला चंपारण की स्थाई महिला निवासी होना अनिवार्य होगा।
वेतनमान
वहीं उन्हें 27500 प्रति महीने वेतन का भुगतान किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन रिटेन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सहित मेरिट के आधार पर किया जाएगा। वहीं उन्हें कुछ जरूरी दस्तावेज भी उपलब्ध कराने होंगे।