Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश सरकारअब लाड़ली बहना और लाडली लक्ष्मी जैसी कई फ्लैगशिप योजनाओं का सोशल ऑडिट करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही इस योजना का लोगों के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा है। इस बारे में जानकारी ली जाएगी।
इतना ही नहीं इन योजना की कमियों और खूबियों के बारे में भी पता किया जाएगा। मध्य प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों को राहत देने वाली इस योजना की ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने की तैयारी शुरू की जा रही है।

तैयार कर राज्य शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट
इस ऑडिट की रिपोर्ट तैयार कर राज्य शासन को भेजी जाएगी। जिसके आधार पर योजना में सुधार या बदलाव किए जाएंगे। बता दे कि जल्दी विभाग द्वारा इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलने के बाद सोशल ऑडिट की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
बता दें कि यह ऑडिट कागजों पर ही नहीं होगा। खुद अधिकारी कर्मचारी घर घर जाकर योजना के बारे में भारतीयों से संपर्क करेंगे और उनके जीवन में इसके बदलाव की जानकारी लेंगे। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना का विभागवार खाका भी तैयार किया जा रहा है। जिसके बाद रिपोर्ट तैयार किये जायेंगे।
कई फ्लैगशिप योजनाओं का सोशल ऑडिट करने की तैयारी
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, खाद्यान्न वितरण, पथ विक्रेता योजना, पीएम आवास योजना और प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना जैसी कई योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करने की तैयारी की जा रही है। अभी 2 दिन पहले ही प्रदेश की मोहन सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त की राशि लाभार्थियों के खाते में भेजी गई थी।
16 अप्रैल को सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के 1 करोड़ 27 लाख बहनों के खाते में 23वीं किस्त के 1552 करोड रुपए जारी किए थे। प्रत्येक लाभार्थियों के खाते में 1250 रुपए भेजे गए थे। 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 57 करोड़ की राशि भी खाते में भेजी गई थी।
अब लाभार्थी 24वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले इस योजना की राशि हर महीने की 10 तारीख के भीतर लाभार्थियों के खाते में भेजी जाती थी। हालांकि अप्रैल महीने में इसमें देरी देखने को मिली है। जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि अब हर महीने की 15 तारीख तक लाभार्थियों के खाते में राशि भेजी जा सकती है।
हर महीने लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों को 1250 रुपए का भुगतान किया जाता है। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को हजार रुपए देने का फैसला शुरू में लिया गया था। हालांकि रक्षाबंधन पर 2023 में इसकी राशि को बढ़ाकर तत्कालीन शिवराज सरकार द्वारा 1250 रुपए कर दिए गए थे। अब बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि मासिक तौर पर भेजी जाती है। जिसके साथ ही सालाना उनके खाते में ₹15000 उन्हें उपलब्ध कराए जाते हैं।