यूपी में स्थित अवसानेश्वर मंदिर में दर्दनाक हादसा भगदड़ मचने से श्रद्धालुओं की हुई मौत, जाने क्या है पूरी खबर

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: July 28, 2025

उत्तर प्रदेश में स्थित बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में हाल ही में बड़ा हादसा हुआ। जिसको लेकर बताया जा रहा है कि यहां बिजली का तार टूटने की वजह से भगदड़ मच गई। मंदिर में इस भगदड़ के चलते दो श्रद्धालुओं की जान चली गई। इस हादसे में दो लोगों की जान तो गई ही कई लोग घायल भी हो चुके हैं।

मंदिर में यह भगदड़ तार टूट कर गिरने की वजह से मची थी और इसमें लगभग 38 लोग घायल हुए और दो लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जैसे ही तार टूट कर शेड पर गिरा तो यहां करंट फैल गया जिसकी वजह से भगदड़ मच गई।

जलाभिषेक के दौरान हुआ हादसा

मंदिर में मौजूद लोगों के अनुसार, यह हादसा सुबह के समय लगभग 3:00 बजे के दौरान हुआ और इस हादसे के समय सभी श्रद्धालु वहां मंदिर में मौजूद थे। जहां पर मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु थे उसी समय बंदर के कूदने की वजह से एक तार टूट गया और शेड पर गिर गया। जिसकी वजह से शेड में पूरा करंट फैल गया और करंट फैलने के बाद में यह लगभग 19 लोगों को करंट लगा। वही दो लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें लोनीकटरा क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी प्रशांत और एक अन्य श्रद्धालु शामिल था।

घायल लोगों को कराया गया भर्ती

मंदिर में यह करंट फैलने के दौरान लगभग 19 लोग इसमें घायल हुए। जिसकी वजह से उन्हें हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया गया अभी फिलहाल दो लोगों की स्थिति नाजुक है। जिनको जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। अब ऐसे में स्थिति को जैसे-तैसे नियंत्रण में लाया गया है और अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में ही है। मजिस्ट्रेट का कहना है कि कानून व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने तुरंत ही संज्ञान लिया और यहां मृत लोगों के परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की। सीएम ने यहां पहुंचकर राहत कार्य को तेज करने के निर्देश दिए और घायलों का उपचार करने के भी निर्देश दिए।