इंदौर के ख्यातिप्राप्त श्री खजराना गणेश मंदिर में दस दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी से होगा, जो अनंत चतुर्दशी तक चलेगा। इस दौरान मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से भव्य रूप से सजाया जाएगा। भगवान गणेश का प्रतिदिन स्वर्ण आभूषणों से विशेष श्रृंगार किया जाएगा। महोत्सव के प्रमुख आकर्षणों में 1.51 लाख मोदकों का महाभोग भी शामिल है, जिसे बाद में श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। साथ ही, मंदिर के अन्न क्षेत्र में दसों दिनों तक भक्तों के लिए विशेष प्रसाद और भोजन की व्यवस्था की जाएगी।
समीक्षा बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश
गणेश महोत्सव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में मंदिर प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर निशा डामोर, संबंधित विभागों के अधिकारी, मंदिर के पुजारीगण और भक्त मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए और सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से पूरी हों। साथ ही, मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग को एकतरफा किया जाएगा और पार्किंग की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।
सजेगी भजन-झांकियों की शाम
महोत्सव के दौरान प्रतिदिन मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिनमें से तीन विशेष संध्या में ख्यातनाम भजन गायकों की प्रस्तुतियाँ होंगी। समापन अवसर पर अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान श्री गणेश और विभिन्न विकासात्मक पहलुओं पर आधारित भव्य झांकी नगर भ्रमण करेगी। श्रद्धालुओं को सहज दर्शन उपलब्ध कराने के लिए परिसर में चार बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिससे अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम का लाइव आनंद ले सकें।
डिजिटल भक्ति के साथ सजेगा नवदुर्गा उत्सव का रंग
श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए मंदिर में ऑनलाइन पूजन और अभिषेक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए विशेष मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल विकसित किए जाएंगे, जिसके लिए इच्छुक संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। इसके साथ ही, 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पारंपरिक स्वरूप में नवदुर्गा उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शामिल होगी।