पीएम का वाराणसी आगमन, सीएम योगी तैयारी परखने आएंगे, अफसरों संग करेंगे बैठक

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 28, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगामी दो अगस्त को वाराणसी दौरा प्रस्तावित है। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कार्यक्रम स्थल पर हेलिपैड निर्माण के साथ ही जर्मन हैंगर आदि लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम के आगमन की तैयारी परखने के लिए सोमवार (28 अगस्त) को वाराणसी आएंगे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर तैयारी देखेंगे। साथ ही अधिकारियों संग मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे सकते हैं।

मुख्यमंत्री सोमवार को वाराणसी पहुंचेंगे। वे एयरपोर्ट से जनसभा स्थल जा सकते हैं। वहां कार्यक्रम की एक-एक तैयारी देखेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों संग मीटिंग कर तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे। सीएम सावन सोमवार को काशी आ रहे हैं। ऐसे में श्री काशी विश्वनाथ और काशी कोतवाल कालभैरव का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे।

सेवापुरी ब्लॉक में प्रधानमंत्री की जनसभा होगी। वे जनता को संबोधित करने के साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को करोड़ों की सौगात भी देंगे। ऐसे में प्रशासनिक अमला परियोजनाओं की सूची तैयार कराने में जुटा है। प्रधानमंत्री के हाथों परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। जनसभा में लगभग 80 हजार लोगों के जुटाने की तैयारी है। इसको लेकर बीजेपी की ओर से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को आमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं।