MP Weather : प्रदेश में अप्रैल में ही मई जैसी गर्मी! कई जिलों में पारा 45 डिग्री पार, लू का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मध्य प्रदेश में अप्रैल खत्म होने से पहले ही भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है, कई जिलों में तापमान 44°C के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने 23 से 26 अप्रैल तक लू (हीटवेव) का अलर्ट जारी किया है और मई में भी राहत के आसार कम हैं।

Srashti Bisen
Published:

MP Weather : अप्रैल का महीना अभी खत्म भी नहीं हुआ, लेकिन मध्य प्रदेश में गर्मी ने मानो मई की झलक दिखा दी है। प्रदेश के कई हिस्सों में सूरज का कहर इस कदर टूट रहा है कि पारा 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है, और आने वाले दिनों में हालात और भी बिगड़ने वाले हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के कई जिलों में लू (Heatwave) की स्थिति बन रही है और तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा सकता है।

मध्यप्रदेश तेज़ी से लू की गिरफ्त में आ रहा है। हालाँकि राजगढ़ की सुबह ने थोड़ी राहत दी, जहाँ न्यूनतम तापमान 18.9°C रिकॉर्ड किया गया। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, गर्म हवाओं और चुभती धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया।

इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट (MP Weather)

23 से 26 अप्रैल तक प्रदेश के कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है:

  • 23 अप्रैल: पन्ना, सतना, निवाड़ी, टीकमगढ़, सीधी और सिंगरौली में लू की चेतावनी। उज्जैन, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में भी गर्म हवाएं परेशान करेंगी।
  • 24 अप्रैल: दतिया, भिंड, अलीराजपुर, बड़वानी, शिवपुरी समेत 11 जिलों में लू का कहर रहेगा।
  • 25 अप्रैल: लू का दायरा और बढ़ेगा – खरगोन, खंडवा जैसे मैदानी इलाकों के साथ-साथ अन्य 11 जिलों में हीटवेव का असर दिखेगा।
  • 26 अप्रैल: प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी जिलों में भीषण लू के आसार – खंडवा, शिवपुरी, अलीराजपुर, बड़वानी समेत 11 जिलों में अलर्ट। अन्य जिलों में भी तापमान सामान्य से कहीं अधिक रहेगा।

क्यों चढ़ रहा है पारा?

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो राजस्थान से बांग्लादेश तक बनी ट्रफ लाइन के जरिए उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहा है। इसके साथ-साथ उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही गर्म और शुष्क हवाएं तापमान को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।

24 अप्रैल के आसपास एक और नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा, जिससे तापमान में और बढ़ोतरी होगी। उज्जैन, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में इसका सीधा असर देखने को मिलेगा, जहां पारा 43°C तक पहुंच सकता है। वहीं नौगांव, खजुराहो, पन्ना और सीधी जैसे इलाकों में 45°C या उससे अधिक तापमान की संभावना है।

मई में राहत नहीं, और बढ़ेगी मुश्किल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मई महीने में भी 15 से 20 दिन तक हीटवेव चल सकती है, यानी तेज धूप, लू और उमस से राहत मिलना फिलहाल मुश्किल दिख रहा है।