आईडीए ने ब्याज माफ किया, प्लाट की किस्त का समय तीन महीने बढ़ाया

Akanksha
Updated on:
IDA

इंदौर: आईडीए ने लगभग तेरह सौ प्लाटधारियों के तीन महीने का ब्याज माफ कर दिया है। इसके अलावा बकाया किस्त जमा करने का समय भी तीन महीने बढ़ा दिया है।

आईडीए अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि अभी लोगों को प्लाट की किस्त नियमित जमा करने के लिए कहा है। कल आईडीए के बजट में कुछ और कालोनियों को नगर निगम को सौंपने का फैसला किया है, जिस पर पैंतीस करोड़ रुपए नगर निगम को आईडीए देगा। सुपर कॉरिडोर पर रोड के लिए 21 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नायता मुंडला में बस स्टैंड का काम तालाबंदी के कारण शुरू नहीं हो पाया था, उसे शुरू करने के लिए कहा है।

सुपर कॉरिडोर पर बाकी काम के लिए 36 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जितनी भी मल्टी स्टोरी आईडीए बना रहा है, उनके फ्लैट बेचने के लिए आसान योजनाएं बनाई जा रही हैं, ताकि काम शुरू हो सके। पोलोग्राउंड एरिये में बायोडायवर्सिटी पार्क बनाने का काम दो-तीन महीने में शुरू किया जाएगा। शहीद पार्क शुरू करने के लिए 15 लाख रुपए और खर्च करना पड़ेंगे। लालबाग पैलेस का काम चार महीने में पूरा हो जाएगा। पिपलियाहाना चौराहे के पास 22 करोड़ रुपए में बन रहे स्विमिंग पूल का काम पूरा होने में छह महीने और लगेंगे। इस पूल में फूड झोन और जिम्नेशियम भी बनेगा। बारह सौ लोगों की दर्शक दीर्घा बन रही है। इस साल आईडीए अपनी योजनाओं में लगभग सात करोड़ रुपए खर्च कर बगीचों में पौधे लगाएगा। आईडीए को पूरी तरह से डिजिटल करने के लिए 1 करोड़ रुपए खर्च होंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि आपसी सहमति से बिजासन टेकरी के पीछे स्कीम-172 में शामिल जमीनें ली जाएंगी। स्कीम-169-ए में भी आपसी सहमति से जमीनें मिलेंगी।