Indore News: इंदौर के बीमित हितग्राहियो के लिए निगम ने आयोजित किया जागरूकता अभियान शिविर

Suruchi
Updated:

इंदौर(Indore News)- आयुक्त  प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार कर्मचारी राज्य बीमा एवं नगर निगम इंदौर के तत्वाधान में बीमित हितग्राहियो को प्रदाय की जा रही सुविधाओ की जानकारी हेतु झोन 4 में जागरूकता अभियान के तहत शासकीय अहिल्याश्रम कन्या उच्चतर माध्यम विद्यालय क्रमाक शिविर लगाया गया। इस अवसर पर कर्मचारी राज्य बीमा के संचालक डॉ. नटवर शारडा, झोनल अधिकारी झोन 4, स्वास्थ्य अधिकारी  गौतम भाटिया, सीएसआई अजीत कल्याणे, डॉ. राजेन्द्र सिसोदिया, डॉ. पवन जैन, डॉ. जोशी, निगम के रजनीश शर्मा व अन्य उपस्थित थे।

Indore News: इंदौर के बीमित हितग्राहियो के लिए निगम ने आयोजित किया जागरूकता अभियान शिविर

निगम द्वारा शहर के विभिन्न झोनल कार्यालायो पर जागरूकता अभियान के तहत शिविर लगाकर अन्य कर्मचारियो को भी जानकारी दी जावेगी। कर्मचारी राज्य बीमा एवं नगर निगम इंदौर के तत्वाधान में बीमित हितग्राहियो को प्रदाय की जा रही सुविधाओ की कर्मचारी राज्य बीमा सेवा के संचालक डॉ. नटवर शारडा द्वारा जागरूकता अभियान के तहत झोन 4 के कर्मचारियो को विस्तार से जानकारी दी गई। जागरूकता अभियान के तहत आयोजित शिविर में झोन 4 के उपस्थित कर्मचारियो को बताया गया कि कर्मचारी राज्य बीमा सेंवाऐं में इंदौर के नेहरू नगर, मरीमाता, मिल एरिया, परदेशीपुरा, आनंद नगर, राजमोहल्ला में स्थित कर्मचारी राज्य बीमा औषालय पर ओपीडी, आयपीडी, आपात उपचार, प्रसुति सुविधा, एक्स रे, सोनाग्राफी की सुविधा के साथ ही दवाईयो का निःशुल्क वितरण, बीमार होने पर बीमारी छुटटी का लाभ, बच्चो व महिलाओ का टीकाकरण, विशेषज्ञो द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा अस्पतालो में लिखी गयी औषधियो का वितरण भी किया जा रहा है।

Indore News: इंदौर के बीमित हितग्राहियो के लिए निगम ने आयोजित किया जागरूकता अभियान शिविर

इसके साथ ही कृत्रिम अंगो का निःशुल्क, उपचार व जांचो हेतु निजी अस्पतालो से अनुबंध भी किया गया है, जिससे की पात्र हितग्राहियो को बेहतर उपचार सुविधा प्राप्त हो सके। इसके साथ ही शिविर में बताया गया कि राज्य कर्मचारी बीमा के अस्पतालो पर पात्र हितग्राहियो को कृत्रिम अंगो का निःशुल्क वितरण, नजर के चश्मो का निःशुल्क वितरण, स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन शिविर का आयोजन, सुपर स्पेशलिस्ट इलाज जैसे हृदय रोग, मस्तिष्क रोग, कैंसर, गुर्दा रोग का निःशुल्क व केसलेस ईलाज की व्यवस्था, आपात स्थिति में निजी अस्पतालो में कराये गये ईलाज का सीजीएचएस दर पर पुनर्भुगतान की भी व्यवस्था है। शिविर में आए समस्त सफाई मित्रो व कर्मचारियो को आवश्यकता होने पर कर्मचारी राज्य बीमा के अस्पतालो का उपयोग करने व कार्यवाही के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई।