क्या ‘Krrish 4’ में वापसी करेंगी प्रियंका चोपड़ा? ऋतिक रोशन की लेटेस्ट पोस्ट ने बढ़ाया फैंस का उत्साह और सस्पेंस!

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: April 13, 2025
Will Priyanka Chopra Return In Krrish 4? Hrithik Roshan’s Latest Post Increases Fans' Excitement And Suspense

Will Priyanka Chopra Return In Krrish 4? Hrithik Roshan’s Latest Post Increases Fans’ Excitement And Suspense : बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की सुपरहिट सुपरहीरो फ्रेंचाइजी ‘Krrish’ की अगली कड़ी Krrish 4 को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। इसका चौथा पार्ट 12 साल बाद बनाया जा रहा है, और अभी सिर्फ इसकी तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि इस मूवी की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है तो चलिए जानते हैं कि कृष-4 में कौन होगा एक्टर और कौन होगी एक्ट्रेस।

कौन होगी ‘Krrish 4’ की लीड एक्ट्रेस?

Krrish 4 की खास बात यह है कि इस बार सिर्फ हीरो ही नहीं डायरेक्ट की कुर्सी भी ऋतिक रोशन ही संभालने वाले हैं। अभी तक सबसे बड़ा सवाल यही था कि इस बार कृष-4 में हीरोइन कौन होगी? सूत्रों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर प्रिया के रोल में वापसी कर सकती है, और ऋतिक रोशन की एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने इस अटकल को और हवा दे दी है। दरअसल उन्होंने हाल ही में एक फोटो शेयर किया है जिसमें उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड सवा आजाद देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, प्रियंका के पति निक जोनस और फेयर आर्टिस्ट भी देखने को मिल रहे हैं।

फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फ्रेंड्स ने कयास लगाने की शुरुआत कर दिया है। एक यूजर ने लिखा Krrish 4 ब्लीडिंग सेकंड केक पर कमेंट किया गया प्रियंका और ऋतिक रोशन फिर से स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे, अब इंतजार नहीं हो रहा किसी ने लिखा कि स्क्रीन पर तो चल ही रहा है भाई।

Krrish और Krrish-3 में दिखी थीं प्रियंका चोपड़ा

हालांकि, अभी तक Krrish 4 मूवी के एक्ट्रेस फाइनल नहीं हुई है लेकिन जिस तरह से ऋतिक रोशन और प्रियंका साथ मिले उसमें लोग इससे पहले किस 2006 और कृष 3 2013 में प्रियंका का किरदार निभाया था उनकी और रिति की केमिस्ट्री को दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद भी आया था।

कब शुरू होगी Krrish 4 की शूटिंग?

फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन स्क्रिप्ट और प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों पर है। ऐसा कहा जा रहा है कि 2025 के अंत या तो 2026 की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है।