Sai Ramya Pasupuleti New Movie: IPL की वायरल ‘मिस्ट्री गर्ल’ अब बनेंगी चिरंजीवी की हीरोइन, जानिए कौन हैं ये राम्या पसुपुलेटी?

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: April 3, 2025
Sai Ramya Pasupuleti New Movie

Sai Ramya Pasupuleti New Movie: पिछले साल IPL 2024 के मैचों में एक खूबसूरत लड़की अपनी प्यारी सी मुस्कान से सबका ध्यान खींच रही थीं। टीवी स्क्रीन पर उनकी झलक दिखते ही तस्वीरें वायरल हो गईं, और लोग उन्हें IPL की ‘मिस्ट्री गर्ल’ कहने लगे थे। सनराइजर्स हैदराबाद को सपोर्ट करती ये लड़की राजीव गांधी स्टेडियम में खूब चर्चा में रहीं। क्या आप जानते हैं, ये कोई आम लड़की नहीं बल्कि साउथ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं।

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं राम्या पसुपुलेटी की। उनकी एक तस्वीर ने पिछले IPL सीजन में इंटरनेट पर धूम मचा दी थी। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तो वो पहले से ही काफी पॉपुलर हैं, और उनकी एक मुस्कान पर लाखों लोग फिदा हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी नई फोटो आते ही वायरल हो जाती है, और उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है – 6 लाख से ज्यादा! राम्या सिर्फ सोशल मीडिया स्टार नहीं हैं, बल्कि वो फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। IPL में चर्चा में आने से पहले भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है।

Sai Ramya Pasupuleti अब दिखेंगी मेगास्टार चिरंजीवी के साथ

Sai Ramya Pasupuleti New Movie
Sai Ramya Pasupuleti New Movie

अपनी फिल्मों की वजह से राम्या पसुपुलेटी युवाओं के दिलों की धड़कन बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली राम्या ने अभी तक भले ही गिनती की ही फिल्में की हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कमाल की है। उनकी पांच फिल्मों में से दो हिट रही हैं, और अब उन्हें मेगास्टार चिरंजीवी के साथ काम करने का बड़ा मौका मिला है। वो चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म ‘विश्वम्भरा’ में नजर आएंगी। अभी तक मिली खबरों के अनुसार, इस फिल्म में राम्या, चिरंजीवी की बहन का किरदार निभा सकती हैं।

इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

राम्या पसुपुलेटी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी रील्स और वीडियोज से उन्होंने खूब पहचान बनाई है। टिकटॉक पर तो वो रातों-रात स्टार बन गई थीं, और फिर उन्हें फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया। राम्या ने 2018 में तेलुगु फिल्म ‘हुशारू’ से अपने करियर की शुरुआत की। उनकी पहली फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद उन्होंने ‘माइल्स ऑफ लव’ और ‘फर्स्ट रैंक राजू’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। इसके अलावा, वो वेब सीरीज ‘बीएफएफ’ (बेस्ट फ्लैटमेट फॉरएवर) में भी अपनी एक्टिंग दिखा चुकी हैं। हाल ही में वो ‘मैड 2’ में भी नजर आई थीं।

तो दोस्तों, ये हैं IPL की वायरल गर्ल राम्या पसुपुलेटी, जो अब मेगास्टार चिरंजीवी के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं! उनकी आने वाली फिल्म ‘विश्वम्भरा’ का इंतजार रहेगा।