कहीं तपती धूप में सूख न जाए आपका गुड़हल का पौधा, बस ये एक चीज का करें इस्तेमाल, आपको मिलेंगे कमाल के रिजल्ट

गुड़हल के पौधों की देखभाल के लिए मौसम बदलाव और पोषक तत्वों की कमी से बचने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। फिटकरी के घोल से पौधों की पत्तियाँ हरी-भरी रहती हैं और फंगल इंफेक्शन भी दूर होता है, जबकि फिटकरी पाउडर मिट्टी में मिलाने से पौधों की वृद्धि में मदद मिलती है। इन सरल उपायों से आप अपने गुड़हल के पौधों को स्वस्थ और सुंदर रख सकते हैं।

swati
Published:

Hibiscus Plant Care Tips : घर में सुंदरता और ताजगी लाने के लिए लोग तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधे लगाना पसंद करते हैं। कुछ लोग तो इतने उत्साही होते हैं कि अपने घर का एक हिस्सा ही गार्डन में बदल देते हैं। वहीं, जिनके पास ज्यादा जगह नहीं होती, वे अपनी बालकनी या छत पर भी खूबसूरत पौधे लगाते हैं।

घर के बग़ीचे में गुलाब, गेंदा, चमेली और गुड़हल के पौधे तो आमतौर पर हर जगह मिल जाते हैं। खासकर गुड़हल के पौधे अपनी शानदार और चमकीले फूलों के कारण घर की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं। हालांकि, कई बार लोग अच्छे से देखभाल करने के बावजूद इस पौधे को अच्छे से उगते हुए नहीं देख पाते। अगर आपको भी ऐसा ही कुछ महसूस हो रहा है, तो चिंता की बात नहीं है! चलिए, सबसे पहले समझते हैं कि ऐसा क्यों होता है। गुड़हल का पौधा अगर सही तरीके से बढ़ नहीं रहा है, तो इसके पीछे कुछ खास कारण हो सकते हैं, जिन पर ध्यान देने से आप अपने पौधे को स्वस्थ और सुंदर बना सकते हैं।

गुड़हल के पौधों की देखभाल कैसे करें? (Hibiscus Plant Care Tips)

मौसम के बदलाव या पोषक तत्वों की कमी के कारण कई बार पौधों की वृद्धि रुक जाती है। खासकर गुड़हल जैसे खूबसूरत पौधों में पत्तियाँ पीली पड़ने लगती हैं और फूल मुरझा जाते हैं। ऐसे में आपको महंगे केमिकल फर्टिलाइज़र की जरूरत नहीं है। घर में मौजूद कुछ सामान्य चीजों से भी आप अपने पौधों के लिए बेहतरीन फर्टिलाइज़र बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप बिना ज्यादा खर्च के अपने गुड़हल के पौधे की देखभाल कर सकते हैं।

गुड़हल के पौधों के लिए फिटकरी का ऐसे करें इस्तेमाल

फिटकरी के घोल का करें छिड़काव

फिटकरी का उपयोग सिर्फ घर के कामों में ही नहीं, बल्कि पौधों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक लीटर पानी को अच्छे से गर्म करें। अब इसमें कुछ फिटकरी के टुकड़े डालें और उन्हें पूरी तरह से घुलने दें। जब पानी ठंडा हो जाए, तो इसे स्प्रे बॉटल में भर लें। अब इस घोल को अपने पौधों की पत्तियों पर हल्के से छिड़क दें। इससे पौधों की पत्तियाँ हरी-भरी बनी रहती हैं और फंगल इंफेक्शन भी दूर होता है। इस घोल का इस्तेमाल 15 दिन में एक बार करें, क्योंकि ज्यादा इस्तेमाल से नुकसान हो सकता है।

फिटकरी का पाउडर को मिट्टी में मिला दे

गुड़हल के पौधों की बेहतर वृद्धि के लिए फिटकरी का पाउडर भी बहुत कारगर होता है। फिटकरी के टुकड़ों को मिक्सर में पीसकर बारीक पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को सीधे अपने गुड़हल के पौधों की मिट्टी में मिला दें। फिटकरी पाउडर में वो सारे पोषक तत्व होते हैं जो पौधों के लिए आवश्यक हैं, जिससे पौधे तेजी से बढ़ते हैं और स्वस्थ रहते हैं।