Vastu Tips : अक्सर लोग घर को सजाने के लिए सुंदर और आकर्षण फर्नीचर खरीदते हैं। ऐसे में कुछ लोग पैसे बचाने के लिए पुराना फर्नीचर तक खरीद लेते हैं ताकि उनकी सुविधा भी पूरी हो सके और खर्च भी ज्यादा ना हो। लेकिन पुराना फर्नीचर जीवन में कई तरह के बदलाव ला देता है। जी हां घर में मौजूद हर एक चीज का मनुष्य के जीवन पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है उन्हीं में से मुख्य चीज है घर का फर्नीचर जो जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव डालने का काम करता है।
अगर घर को सुंदर और आकर्षित बनाने के लिए पुराना फर्नीचर खरीद लिया जाता है तो ये जीवन को बर्बाद कर के रख सकता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पुराना फर्नीचर घर में नकारात्मक प्रभाव डालता है जिसकी वजह से घर में स्वास्थ्य, समृद्धि और जीवन पर तमाम दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं। इसलिए कहा जाता है कि हमेशा घर को सजाने के लिए नई चीजों का ही प्रयोग किया जाना चाहिए। आज हम आपको घर में रखे पुराने खरीदे हुए फर्नीचर से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं –

पुराना फर्नीचर जीवन कर देता है बर्बाद
घर की सजावट के लिए इस्तेमाल किया गया पुराना ख़रीदा हुआ फर्नीचर वास्तु के हिसाब से अच्छा नहीं माना जाता है। इसके इस्तेमाल से घर में अशांति होने के साथ-साथ लोगों के बीच तनाव और झगड़े बढ़ जाते हैं। इतना ही नहीं ये घर की आर्थिक स्थिति को भी डगमगा देता है। जिससे जीवन में तमाम परेशानियां शुरू हो जाती है। चलिए जानते हैं विस्तार से –
Read More : जन्मतिथि के आधार पर बनाएं घर, धन से लेकर करियर-बिजनेस में होगा इजाफा!
आर्थिक तंगी होती है शुरु
जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारे घर को सजाने के लिए हम जो चीज लाते हैं उसमें हमारी भावनाएं जुड़ जाती है। ऐसे में इस्तेमाल किए हुए फर्नीचर अगर खरीदे जाते हैं तो उसमें तमाम तरह की ऊर्जाएं समाहित होती है फिर चाहे वह नकारात्मक हो या सकारात्मक। ये घर के लिए अच्छी साबित नहीं होती। पुराना फर्नीचर घर के साथ-साथ लोगों के जीवन में भी काफी नुकसान पहुंचता है, कुछ समय बाद ही स्वास्थ्य समस्याएं, जीवन में सफलताओं की बजाय संघर्ष और आर्थिक स्थिति का डगमगाना शुरू हो जाता है।
नकारात्मक ऊर्जा बढ़ता है
इतना ही नहीं कुछ लोगों के लिए ये अच्छा भी साबित होता है लेकिन अधिकतर लोगों के जीवन में इससे परेशानियां ही आती है। पुराना फर्नीचर कई बार आपके लिए नकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत साबित हो जाता है। जिसकी वजह से तनाव, घटनाओं का बढ़ना, विवाद आदि बढ़ जाते हैं। वास्तु के मुताबिक अगर पुराने फर्नीचर खरीदने में अपने कोई भी चूक की या फिर खटमल वाला फर्नीचर खरीद लिया तो ये घर के लोगों को प्रभावित करता है। ऐसे फर्नीचर की वजह से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ती है। साथ ही ये नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा देता है। जिसकी वजह से घर के लोगों को बीमारी, तनाव, थकान आदि समस्या झेलनी पड़ती है।
टूटा फूटा फर्नीचर
अगर गलती से कोई व्यक्ति घर के लिए पुराना टूटा फूटा फर्नीचर खरीद लेता है तो इससे उसके जीवन में कई दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं। घर की सुख शांति भंग होने के साथ-साथ ये घर की सुंदरता को कम करता है। इतना ही नहीं इसकी वजह से बाधा उत्पन्न होने लग जाती है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ये अस्थिरता का प्रतीक माना जाता है। इसकी वजह से घर में धन हानि, नौकरी में तनाव, अनावश्यक खर्च बढ़ना आदि समस्याएं उत्पन्न होने लगती है। ऐसे में घर की स्थिति को मजबूत रखने के लिए हमेशा फर्नीचर को सही रखना चाहिए। खास बात ये है कि कभी भी टूटा फूटा फर्नीचर घर में नहीं लाना चाहिए या तो फिर उसको तुरंत सुधरवा लेना चाहिए।
वैवाहिक जीवन में परेशानियां
पुराना फर्नीचर रिश्तों में तनाव का कारण भी बन सकता है। इसकी वजह से वैवाहिक जीवन में भी तमाम समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। घर में गलतफहमी, झगड़े, तनाव आदि हमेशा बने रहते हैं। इतना ही नहीं इसकी वजह से जीवनसाथी के साथ संबंध भी ख़राब होने लगते हैं