चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने विराट कोहली, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे

मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विराट कोहली ने 84 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के बदौलत अब कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम के सबसे सफल बल्लेबाज बन गए है. मैच से पहले वो शिखर धवन से 40 रन पीछे थे लेकिन अब वें उनसे भी 44 रन आगे हो गए है.

किंग कोहली के नाम से दुनिया भर में मशहूर भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली आए दिन कई रिकॉर्ड तोड़ते रहते है. मंगलवार को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में एक अद्भुत पारी खेली. कोहली ने 84 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचा दिया. इतना ही नहीं इस पारी के बदौलत उन्होंने एक बहुत ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा

दुनिया के सबसे अच्छे वनडे बल्लेबाज माने जाने वाले विराट कोहली अब चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए है. उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पछाड़ ये रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले शिखर कोहली से 40 रन आगे थे. कोहली मैच में 84 रनों की पारी खेलकर अब उनसे 44 रन आगे हो गए है. इसके साथ ही विराट कोहली आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकऑउट मैचों में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है.

आकड़ो की बात की जाए तो शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी के दो संस्करण खेले है. उन्होंने 2013 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी की है. इन दोनों एडिशन में धवन में 10 मैचों में 3-3 शतक और अर्धशतक लगाकर कुल 701 रन बनाए थे. लकिन अब विराट कोहली उनसे आगे निकलकर चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम के सबसे सफल बल्लेबाज बन गए है.

दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाज बनने से मात्र 47 रन दूर

विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज बनने से मात्र 47 रन दूर है. उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल है जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल मिलाकर 791 रन बनाए है. वहीं विराट कोहली ने अभी तक 17 मैचों में 1 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 744 रन बना लिए है. ऐसे में वो क्रिस गेल से केवल 47 रन ही पीछे रह गए है और फाइनल में वो इस रिकॉर्ड को अपने नाम करके चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज बन सकते है.