दुबई में हार्दिक का ‘दोहरा शतक’ तो कुलदीप ने बनाया ‘तिहरा शतक’, दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: February 24, 2025
champions trophy 2025

भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में एक नई उपलब्धि हासिल की है। कुलदीप यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले पांचवें स्पिनर बन गए। हार्दिक पांड्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट तक पहुंच गए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रविवार को दुबई में हुआ। इसमें भारतीय टीम के गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर भारी पड़े और मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ दिया। उन्होंने नौ ओवर में सिर्फ 40 रन देकर तीन विकेट लिये।

कुलदीप 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें भारतीय स्पिनर

अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर कुलदीप 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें भारतीय स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले (953), रविचंद्रन अश्विन (765), हरभजन सिंह (707) और रवींद्र जडेजा (604) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। कुल मिलाकर, कुलदीप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट पार करने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी हैं।

कुलदीप ने अपनी फिरकी में उलझाया

कुलदीप ने अपनी स्पिन का जाल फैलाया और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को उलझन में डाल दिया। उन्होंने पाकिस्तान के उपकप्तान सलमान आगा (19) को आउट किया। अगली ही गेंद पर उन्होंने गुगली पर अफरीदी को क्लीन बोल्ड कर दिया। फिर, खेल के अंत में, उन्होंने नसीम शाह को अपने जाल में फंसाया। कुलदीप ने अब तक वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 15 विकेट लिए हैं।

हार्दिक पांड्या ने भी रचा इतिहास

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इस मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। जब मोहम्मद शमी चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए तो हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए। उन्होंने आठ ओवर फेंके, केवल 31 रन दिए और 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और अर्धशतक बनाने वाले सऊद शकील दोनों को आउट किया।