Indore Vaccination : वार्ड क्र. 6 में टीकाकरण महाअभियान-2, लोगों में दिखा उत्साह

Shivani Rathore
Published on:

1- जनता क्लिनिक, इंद्रा नगर,
2- अखण्डधाम आश्रम, एयरपोर्ट रोड 
वार्ड क्र 6, के इन दोनों केंद्रों पर टीकाकरण महाअभियान-2 के पहले दिन इंदौर की जागरूक जनता ने उत्साह के साथ टीकाकरण करवाया। पूर्व पार्षद दीपक जैन (टीनू) ने बताया कि टीकाकरण की जागरूकता के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर लोगो से पहला व दूसरा टीका लगवाने का आग्रह किया।बुजर्ग नागरिकों को वाहन से लाने जाने की व्यवस्था भी स्थानीय कार्यकर्ताओ द्वारा की गई। 26 अगस्त को भी हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने का रहेगा।~अपने एवं अपनों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूर करवाएं
~जितना तेजी से वेक्सीन लगेगा, समाज उतनी तेजी से स्वस्थ होगा।
~स्वच्छ इंदौर स्वस्थ इंदौर
~इंदौर में 💯 प्रतिशत वैक्सीनेशन संकल्प हमारा