Ujjain News: नेशनल लोक अदालत 11 सितम्बर को होगी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 25, 2021

उज्जैन 25 अगस्त। आगामी 11 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से श्री एन.पी. सिंह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन के द्वारा 24 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे से एक बैठक कॉन्फ्रेंस हॉल, लाईब्रेरी सेक्शन के पास द्वितीय तल, जिला न्यायालय भवन उज्जैन में आयोजित की गयी।

Also Read: MP News: हाई कोर्ट का सख्त रवैया, सरकार और EC को भेजा नोटिस

श्री एन.पी. सिंह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन द्वारा उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगणों को नेशनल लोक अदालत के संबंध में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराए जाने एवं लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

उक्त बैठक में श्री एन.पी. सिंह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन, श्री अश्वाक एहमद खान विशेष न्यायाधीश उज्जैन, श्री अभिषेक नागराज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रे्ट, समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं श्री दिलीप सिंह मुझाल्दा जिला विधिक सहायता अधिकारी उपस्थित रहे।