Vaccination Mahaabhiyan: जिलों के प्रभारी मंत्री रखेंगे वैक्सीनेशन के महाअभियान पर नजर, इन लोगों पर सौंपा जाएगा दायित्व

Ayushi
Published on:

भोपाल (Bhopal) : सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) ने हाल ही में वैक्सीनेशन के महाभियान (Vaccination Mahaabhiyan) को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि सितम्बर माह तक प्रदेश के सभी पात्र नागरिकों को कोविड से बचाव के लिए प्रथम डोज लग जाए। एक विशेष रणनीति के तहत यह लक्ष्य तय किया गया है।

वैक्सीनेशन महाअभियान द्वितीय चरण अगस्त माह में ही सम्पन्न करने के पीछे भी यही उद्देश्य है कि प्रदेश के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित हो। उन्होंने आगे कहा है कि आगामी 24 अगस्त को होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक स्थगित कर समस्त मंत्रीगण को अपने प्रभार के जिलों में 25 और 26 अगस्त के वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान में 25 अगस्त को कोरोना वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज तथा 26 अगस्त को दूसरा डोज निर्धारित केन्द्रों पर लगाया जाएगा। बता दे, इस समय मध्यप्रदेश वैक्सीनेशन में देश में दूसरे स्थान पर है। ऐसे में अब तक प्रदेश में करीब 04 करोड़ लोग प्रथम और द्वितीय डोज़ लगवा चुके हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए पात्र आबादी 5 करोड़ 48 लाख 90 हजार है।

ऐसे में सीएम चौहान ने सभी जिलों के सामाजिक संगठनों, कोरोना वॉलेंटिंयर्स, जन-प्रतिनिधियों और आमजन से अपील की है कि वे टीकाकरण महाअभियान में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें। अन्य राजनैतिक दल भी जनता के हित से जुड़े इस अभियान में अपना रचनात्मक योगदान अवश्य प्रदान करें। सीएम चौहान ने शासकीय विभागों और विभिन्न पंथों-धर्मों के प्रमुखों से भी आम जनता को पात्रता अनुसार आवश्यक वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया है।