भोपाल के हबीबगंज थाने में आया अजीब मामला, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 18, 2020

भोपाल: शनिवार को एक बहुत ही दिलचस्प शिकायत भोपाल पुलिस से 46 वर्षीय कृष्ण कुमार दुबे ने की है और साथ ही न्याय भी माँगा। दरअसल कृष्ण कुमार दुबे ने हबीबगंज पुलिस स्टेशन में टेलर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कहा कि टेलर ने मेरी चड्डी बहुत छोटी सिल दी है। इस मामले में मुझे इंसाफ चाहिए।
बता दे कि हबीबगंज पुलिस वालो के लिए ये कोई नई बात नहीं है अक्सर उसके पास ऐसी शिकायते आती ही रहती है। कुछ महीनो पहले ही असिस्टेंट कमिशनर रैंक की महिला अधिकारी ने पुलिस को शिकायत की थी कि उसके टेलर ने उसका सलवार सूट टाइट सिल दिया है। बल्कि टेलर का कहना था कि मैडम ने तीन महीने पहले जो नाप दिया था, सूट उसी नाप से बना है। तीन महीनो में वो मोटी हो गयी इसलिए उन्हें सूट टाइट लग रहा है। पुलिस इस मामले में आज तक उलझी हुई है।