MP Weather: घने कोहरे के बाद खुला आसमान, प्रदेश में चार दिन तक मौसम रहेगा स्थिर, 15 जनवरी से मावठे की संभावना

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 14, 2026
mp fog

MP Weather: मध्यप्रदेश में बीते कई दिनों से छाए घने कोहरे और तीखी ठंड के बीच बुधवार को मौसम ने कुछ राहत के संकेत दिए। मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना में सुबह के समय मध्यम स्तर का कोहरा दर्ज किया गया। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर सहित प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में दृश्यता 2 से 4 किलोमीटर के बीच रही।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल शुष्क मौसम बना रहेगा और अगले चार दिनों तक किसी बड़े मौसमी बदलाव की संभावना नहीं है। इस अवधि में न तो कोल्ड वेव और न ही कोल्ड डे जैसी स्थिति बनने की आशंका है।

15 जनवरी से मावठे के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, 15 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके प्रभाव से दो से तीन दिन बाद मध्यप्रदेश के उत्तरी इलाकों में बादलों की आवाजाही बढ़ने और मावठा गिरने की संभावना है, जिससे एक बार फिर ठंड का असर तेज हो सकता है। वहीं सुबह के समय छाए कोहरे के कारण रेल परिचालन भी प्रभावित हो रहा है। दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन की ओर आने वाली कई ट्रेनें तय समय से देरी से चल रही हैं। सबसे ज्यादा असर मालवा एक्सप्रेस पर देखा जा रहा है, जबकि पंजाब मेल, जनशताब्दी, झेलम और सचखंड एक्सप्रेस सहित लगभग एक दर्जन ट्रेनों की समय-सारिणी गड़बड़ा गई है।

ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड सबसे ठंडा

प्रदेश के उत्तरी क्षेत्रों में ठंड का प्रभाव अब भी तीव्र बना हुआ है। बर्फीली हवाओं के सीधा असर डालने से ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड संभाग में न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है। बीती रात ग्वालियर में तापमान 6.5 डिग्री, करौंदी में 4.7 डिग्री, चित्रकूट में 5.3 डिग्री और नौगांव में 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

वहीं पचमढ़ी में पारा 5.8 डिग्री, खजुराहो में 6 डिग्री और दतिया में 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री, इंदौर और जबलपुर में 9.5 डिग्री तथा उज्जैन में 11 डिग्री दर्ज किया गया। दिन के दौरान भी उत्तरी जिलों में ठंडक का असर बना रहा, जहां अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।