भोपाल: कोरोना संक्रमित डीएसपी की इलाज के दौरान हुई मौत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 18, 2020
Corona

भोपाल: कोरोना वायरस के आकड़े बढ़ते ही जा रहे है और कोरोना मौतों के अकड़े भी थमने का नाम नहीं ले रहे। वही आज उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) प्रेम प्रकाश गौतम की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रकाश गौतम का इलाज चिरायु अस्पताल में चल रहा था। बता दे की पिछले 24 घंटों में 253 कोरोना मरीज मिले है जो की एक चिंता का विषय है।


साथ ही पिछले तीन दिनों से लगातार संक्रमितों की संख्या सौ के पार पहुंच रही है। शनिवार को 140 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जो की अब तक का सबसे बड़ा आकड़ा है। साथ ही अगर औसत देखे तो हर रोज़ 76 मरीज मिल ही रहे है। साथ ही अब शहर में कोरोना उन क्षेत्रों में फेल रहा है जहा कम कोरोना संक्रमित थे। जिन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा पाॅजिटिव मरीज मिल रहे हैं,उनमें कोलार के दानिशकुंज,सर्वधर्म,ललितानगर,प्रियंका नगर,सिग्नेचर रेसीडेंसी और धौली खदान क्षेत्र शामिल है। इसके अलावा शाहपुरा ए सेक्टर,रोहित नगर,ग्रीन हाईटस,सहयोग विहार,आकृति इको सिट,अरेरा कालोनी,ग्यारह सौ क्वाटर,मीरा नगर सहित अन्य इलाकों से भी लगातार मरीज सामने आ रहे है।

कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि जहां संक्रमण व लापरवाही बढ़ रही है, वहां विशेष लाॅकडाउन किया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे है। जानकारी के अनुसार जुलाई माह के अंत तक मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होगा। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस समय भोपाल में शनिवार को सिर्फ किराना,दूध और दवाओं की दुकानें खोलने के आदेश है,जबकि रविवार को टोटल लाॅकडाउन के सख्त निर्देश है,इसके बावजूद आज जहांगीराबाद सहित पुराने शहर में कई जगह चाय नाशता और पान की दुकानें खुली देखी गई,इन दुकानों पर लोगों की भीड़ भी नजर आई,जिसे देखने और रोकने वाला कोई नजर नहीं आया। इस तरह की घोर लापरवाहियों के चलते ही शहर में कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है।