J&K: आतंकियों की कायराना करतूत, महीने में तीसरी बार BJP नेता की हत्या

Akanksha
Published:
J&K: आतंकियों की कायराना करतूत, महीने में तीसरी बार BJP नेता की हत्या

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में आज एक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता की आतंकियों ने हत्या कर दी। आपको बता दें कि, यह इस महीने की तीसरी वारदात है जब आतंकियों ने बीजेपी नेता को अपना शिकार बनाया है। वहीं बीजेपी नेता का नाम जावेद अहमद डार है और जावेद कुलगाम के होमशालीबाग इलाके में बीजेपी के निर्वाचन इंचार्ज थे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी घटना पर नाराजगी जाहिर की है।

उन्होंने आतंकी घटना की निंदा की है और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि ‘कुलगाम से बुरी खबर है। जावेद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मैं इस आतंकी हमले की निडरता से निंदा करता हूं और जावेद के परिवार और सहयोगियों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे।’

साथ ही कश्मीर बीजेपी के मीडिया प्रभारी मंजूर अहमद ने भी घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी कुलगाम में होमशालिबाग के निर्वाचन क्षेत्र अध्यक्ष जावेद अहमद डार की आतंकियों ने हत्या की है। यह निंदनीय है।

आपको बता दें कि, आतंकी एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने की फिराक में जुटे हैं। इसी कड़ी में वो एक के बाद एक बीजेपी नेताओं को निशाना बनाते जा रहे है। कुछ दिनों पहले ही बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।