प्रधानमंत्री ने पारसी नव वर्ष नौरोज़ पर लोगों को दी बधाई

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 16, 2021

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पारसी नव वर्ष नौरोज़ के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।


अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

“पारसी नव वर्ष की बधाई। कामना करता हूं कि यह वर्ष खुशी, समृद्धि और सबके लिये अच्छा स्वास्थ्य लेकर आये। भारत विभिन्न क्षेत्रों में पारसी समुदाय के शानदार योगदान को हमेशा याद रखेगा।

नौरोज़ मुबारक!”