भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाणोत्सव (मोक्ष सप्तमी) आज

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 14, 2021

इंदौर (Indore News) :  जैन धर्म के 23 वे तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण उत्सव ( मोक्ष सप्तमी ) 15 अगस्त को मनाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेंद्र वेद व प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया कि इस अवसर पर शहर के सभी जिनालयों में प्रातः भगवान पार्श्वनाथ की पूजा कर निर्वाण लाडू चढ़ाए जाएंगे।


इस दिन खास तौर पर जैन समाज की बालिकाएं सामूहिक रूप से निर्जला उपवास करती है, दिन भर पूजन, स्वाध्याय, मनन-चिंतन, सामूहिक प्रतिक्रमण करते हुए संध्या के समय देव-शास्त्र-गुरु की सामूहिक भक्ति कर आत्म चिंतन करती है।

अगले दिन उनका पारण कराया जाता है। यह पर्व जैन धर्मावलंबियों में मोक्ष सप्तमी के नाम से जाना जाता है। सामाजिक संसद कार्याध्यक्ष सुरेंद्र बाकलीवाल , डी के जैन , मुकेश टोंग्या , नकुल पाटोदी , संजय जैन , आदि ने मोक्ष सप्तमी की बाधाई दी है।