नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर करीना कपूर खान का छोटा बेटा तैमूर से भी ज्यादा चर्चा में है। हालांकि बच्चे के जन्म के बाद से ही उनका फोटो और उसका नाम सबसे छुपा रखा था। जिसके चलते हाल ही में खुलासा हुआ है कि करीना और सैफ अली खान ने बेटे का नाम जहांगीर रखा है। ऐसे में जब से यह बात सामने आई है कपल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है। हालांकि करीना और सैफ को ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता उन्होंने अभी तक इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं दी है। हाल ही में करीना अपने पिता रणधीर कपूर से मिलने छोटे बेटे जेह को साथ लेकर पहुंची।
अभी तक करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने जेह के चेहरे को लोगों और कैमरा की नजरों से छुपाया हुआ था। लेकिन शुक्रवार को सैफ, जेह को गोद में लिए जाते नजर आए। इतना ही नहीं उनकी गाड़ी का पीछा पैपराजी ने भी किया। इस दौरान जेह की पहली तस्वीरें और वीडियो सामने आईं। साथ ही इसके बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स पैपराजी की निंदा कर रहे हैं।
वायरल हो रही वीडियो में आप जेह को कैमरा और लोगों को देखकर डरे हुए देख सकते हैं। इतना ही नहीं नन्हें जेह की आंखों पर कैमरा के फ्लैश की लाइट सीधे पड़ रही है। वह हैरान होकर अपनी तरफ देखते और तस्वीरें और वीडियो बनाते कैमरों को देख रहे हैं। इसी कड़ी में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि यह गलत है और छोटे बच्चे के साथ ऐसा पैपराजी को नहीं करना चाहिए।