Indore News : अब गांधी हॉल में कर सकेंगे सांस्कृतिक-देशभक्ति के कार्यक्रम

Shivani Rathore
Published:

इंदौर (Indore News) : इंदौर जिले में स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत किए जा रहे नवीकरण, रिट्रोफिटिंग एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानी, पूर्व महापौर व विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।Indore News : अब गांधी हॉल में कर सकेंगे सांस्कृतिक-देशभक्ति के कार्यक्रमबैठक में सांसद श्री लालवानी ने स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। नगर निगम कमिश्नर सुश्री पाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इंदौर जिले में 136 प्रोजेक्ट पूर्ण कर लिए गए हैं एवं शेष प्रोजेक्ट का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि गांधी हॉल के आंतरिक नवीकरण का कार्य संपन्न किया जा चुका है।

बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि गांधी हॉल का उपयोग सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों के आयोजन के लिए किया जाएगा। गांधी हॉल के बाहरी क्षेत्र में हैंडलूम की दुकानों के लिए भी स्थान आरक्षित किया जाएगा। सांसद श्री लालवानी एवं विधायक श्रीमती गौड़ ने कहा कि हम सभी को गांधी हॉल जैसी ऐतिहासिक धरोहर की गरिमा को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने हैं।Indore News : अब गांधी हॉल में कर सकेंगे सांस्कृतिक-देशभक्ति के कार्यक्रमनगर निगम आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि राजवाड़ा महल के सामने वाले हिस्से का नवीकरण कार्य 15 दिसंबर तक संपन्न हो जाएगा, इसके अलावा महल के अन्य हिस्सों में किया जा रहा है रीस्टोरेशन कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि मल्हार राव होलकर छतरी के रेटरोफिटिंग का कार्य भी आगामी दिसंबर माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में इंदौर जिले की अन्य ऐतिहासिक धरोहरों के रीस्टोरेशन कार्यों पर भी चर्चा की गई।